Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


डाउन लाइन पर ओ एच ई तार टूटा, मेल,पुरी सहित कई लोकल ट्रेन जाम, ट्रेन पर सवार हजारों यात्री फंसे,परेशानियों में

रायपुर, दुर्ग  . असल बात न्यूज़.  सरोना से सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन के बीच अचानक ओ एच ई टूट गया है जिसके चलते इस मार्ग पर कई ट्रेन जाम हो गई...

Also Read









रायपुर, दुर्ग  .

असल बात न्यूज़.

 सरोना से सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन के बीच अचानक ओ एच ई टूट गया है जिसके चलते इस मार्ग पर कई ट्रेन जाम हो गई है. यह ओ एच ई  डाउन लाइन पर टूटा है जिसके चलते दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. जानकारी के अनुसार यह ओ एच ई टूटने की घटना दोपहर में 3:00 के आसपास हुई है. इस समय कई सवारी गाड़ियां इस रूट से गुजरती हैं. सभी का परिचालन प्रभावित हो गया है.अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन जारी है. सबसे बड़ी बात है कि इस लाइन पर दुर्ग से रायपुर की ओर जमीन लोकल के सवारी फस गए हैं.जिन्हें परेशान और भटकते हुए देखा जा सकता है. रेलवे प्रशासन से जानकारी मिली है कि मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया गया है. इस रूट की कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक लेट हो गई है.



प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले ताडोकी से रायपुर की ओर जाने वाली लोकल सरोना के पहले आउटर पर रोक दी गई. यात्रियों को बहुत देर तक तो कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हुआ. लेकिन देर हुई आधे घंटे से अधिक समय भेज गया तो लोग इंजन ड्राइवर के पास पहुंचने लगे और ट्रेन रोकने के बारे में जानकारी ली तब पता चला कि आगे 
ओ एच ई केवल टूट गया है जिसके चलते ट्रेन आगे नहीं जा रही हैं. यह बताया जा रहा है कि इसके पहले पूरी एक्सप्रेस इस रूट पर गई थी उसी के संपर्क में आने की वजह से यह केवल टूटा है. इस जाम में मेल ट्रेन में फंसी हुई है और इसके पीछे दुर्ग-पुरी, और भी कई ट्रेनें हैं जो जाम हो गई है.

ट्रेन इतनी दूर आउटर पर रुकी है कि वहां से यात्रियों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा है. दुर्ग से बिलासपुर की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन भी फंसी हुई है.

 




 यह बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को सरोना से साइड के रास्ते से निकाला जा रहा है जिसके चलते मालगाड़ी को रोकने की नौबत नहीं आई है.

 रायपुर से दुर्ग तरफ आने वाली लोकल भी होगी लेट 
रायपुर से दुर्ग की ओर शाम को आने वाली लोकल ट्रेन से हजारों की संख्या में यात्री आते हैं. इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी वर्ग के लोग भी होते हैं. आशंका है कि शाम को 6:00 बजे रायपुर से ताडोकी की ओर जाने वाली  वाली लोकल ट्रेन आज देर से छूट सकती है. इसी तरह से इसके बाद 6:20 पर छूटने वाली रायपुर दुर्ग लोकल भी लेट हो सकती है. इससे इन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.