रायपुर . असल बात news. 13 july 25. राजधानी रायपुर के विभिन्न थानों पर गुंडा-बदमाशों की परेड ली जा रही है. गुंडा-बदमाशों को आगे कहीं कोई...
रायपुर .
असल बात news.
13 july 25.
राजधानी रायपुर के विभिन्न थानों पर गुंडा-बदमाशों की परेड ली जा रही है.गुंडा-बदमाशों को आगे कहीं कोई अपराध नहीं करने तथा शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की समझाइस दी जा रही है.
यहां उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानों को क्षेत्र के गुंडा/निगरानी बदमाशों पर सतत निगरानी रखने व थाने में नियमित हाजरी सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना गुड़ियारी क्षेत्र के गुंडा/निगरानी बदमाशों को थाना हाजिर कर अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने, शांतिपूर्वक सामाजिक जीवन जीने एवं थाने में नियमित रूप से उपस्थित होने की चेतावनी दी गई ।
थाने में स्थानांतरण पर आए नए स्टाफ के सदस्यों की क्षेत्र के बदमाशों से पहचान कराई गई एवं सतत निगाह रखने हिदायत दिया गया।