Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई ग्रेटर द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

दुर्ग,असल बात स्थान: राधा कृष्ण मंदिर, नेहरू नगर, भिलाई रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई ग्रेटर द्वारा आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से डॉक्टर्स डे के अवस...

Also Read

दुर्ग,असल बात



स्थान: राधा कृष्ण मंदिर, नेहरू नगर, भिलाई

रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई ग्रेटर द्वारा आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 62 यूनिट रक्तदान हुआ। यह आयोजन मानवता और सेवा के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण बना।

शिविर में क्लब के सदस्यों सहित अनेक सामाजिक सेवाभावी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से रक्तदाताओं में आरटीएन अमित अग्रवाल, अभिनव बंसल, सुशील जैन, श्रीकांत अग्रवाल, संदीप अग्रवाल (अध्यक्ष), राहुल कथूरिया, सिद्धार्थ अग्रवाल, निमित पहाड़िया, सरवेश अग्रवाल, केतन संघवी, नितिन सुपे, गौरव रजिंदर, अचल सुरी, अनूप गोयल, जयदीप बेदी, स्वप्निल शर्मा, संजय अग्रवाल, यश जैन, नवीन अग्रवाल, मधुर अग्रवाल जैसे नाम शामिल रहे, जिनका इस आयोजन में योगदान प्रेरणादायक रहा।

सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा चार चिकित्सकों का विशेष रूप से सम्मान किया गया, जिनके नाम हैं:

डॉ. जयराम अय्यर, डॉ. आदित्य मेठी, डॉ. मैनक देब सिकदर और डॉ. विपिन अरोड़ा।

इनका सतत सेवा और समर्पण, समाज के लिए एक प्रेरणा है।


क्लब अध्यक्ष Rtn संदीप अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा:

रक्तदान एक सच्ची सेवा है, जो न केवल किसी जीवन को बचाता है बल्कि समाज को जोड़ने का भी कार्य करता है। इस शिविर के माध्यम से हमने सेवा की भावना को साकार किया है।

यह आयोजन "Unite for Good" की रोटरी भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सफल और प्रेरणादायक प्रयास रहा, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।

इस आयोजन में रोटरी भिलाई ग्रेटर क्लब के अधिकतम सदस्यों ने भागीदारी दिखाई 


रोते. संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष

रोते. सजल जैन, क्लब मीडिया डायरेक्टर