स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश बहाल होने पर सांसद विजय बघेल के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे बड़ी संख्या में अभिभावकगण,लुचकीपारा, तकिया प...
स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश बहाल होने पर सांसद विजय बघेल के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे बड़ी संख्या में अभिभावकगण,लुचकीपारा, तकिया पारा के रहवासियों ने सर्वे और नोटिस रुकवाने की गुहार लगाई
भिलाई,दुर्ग .
असल बात news.
क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने मुलाकात की.इस दौरान अभी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश बहाल होने का आदेश आ जाने से प्रसन्न अभिभावकों ने भी उनसे मुलाकात की तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया. वही लुचकीपारा तथा तकियापारा के रहवासी, बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इन लोगों ने वार्ड में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे सर्वे और नोटिस भेजने पर रोक लगाने के गुहार लगाई है.
सांसद विजय बघेल से उनके सेक्टर 5 स्थित निवास पर मुलाकात करने लोगों के भीड़ सुबह से पहुंचने लगी थी.. इसी दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी उनसे मुलाकात की. इन अभिभावकों में अभी प्रसन्नता की लहर है क्योंकि उनके बच्चों का स्कूलों में प्रवेश बहाल करने का आदेश मिल गया है.उल्लेखनीय है कि जिले के सैकड़ों बच्चों को लगभग दो वर्ष पूर्व RTE (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत विभिन्न निजी विद्यालयों में प्रवेश प्रदान किया गया था। परंतु हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक आदेश से इन समस्त प्रवेशों को निरस्त कर दिया गया। इस आदेश में पालकों पर कतिपय रूप से झूठे और भ्रामक आरोप लगाए गए थे, जिससे सैकड़ों बच्चों का भविष्य संकट में पड़ गया था।
इस गंभीर स्थिति को संज्ञान में लेते हुए सांसद श्री विजय बघेल ने तत्परता से हस्तक्षेप किया और पालकों के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। उनके अथक प्रयासों और नेतृत्व के फलस्वरूप माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सभी बच्चों का प्रवेश बहाल करने का आदेश पारित किया।
इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रसन्न बड़ी संख्या में पालकगण, सांसद श्री विजय बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि सांसद महोदय का सहयोग नहीं होता, तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो सकता था।
सांसद श्री बघेल ने भी उपस्थित पालकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “बच्चों की शिक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। सांसद श्री बघेल ने अभिभावकों से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर अनेक पालकगण, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लुचकीपारा,तकियापारा के रहवासियों ने सर्वे और नोटिस भेजने पर रोक लगाने के गुहार लगाई
सांसद विजय बघेल से दुर्ग लुचकीपारा,तकियापारा के रहवासियों ने बड़ी संख्या में उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की तथा नगर निगम के सर्वे और नोटिस भेजने से उनके सामने पैदा हो गई कठिनाइयों से अवगत कराया. इन रहवासियों ने बताया कि उन सभी के पास पट्टा है. नगर निगम के द्वारा जो सर्वे शुरू किया गया है उससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. इन रह वासियों ने यह सर्वे और नोटिस भेजने की प्रक्रिया को अभी रुकवाने का आग्रह किया है.
सांसद विजय बघेल ने इस संबंध में जिले के कलेक्टर से बातचीत की है. इन रहवासियो में पार्षद अब्दुल खालिक पार्षद जितेंद्र ताम्रकार, मोहम्मद यूनुस,अहमद हसन,रिजवान अंसारी,मोहम्मद तासीर,मेराजुद्दीन जफर खान,अनीस,सोहेल,इम्तियाज इत्यादि शामिल थे.