Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस में एंटिक आभूषण बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

भिलाई . असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी एवं सुचारू संचालन हेतु विश्व युवा कौश...

Also Read



भिलाई .

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी एवं सुचारू संचालन हेतु विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के सुक्ष्मजीव विज्ञान एवं शिक्षा विभाग तथा उद्ययमिता इकाई के संयुक्त तात्ववाधन में विद्यार्थियों टैरा कोटा से प्राचीन एवं अनुकूलित  आभूषण बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 

मुख्य प्रषिक्षक डॉ. शमा ए. बैग विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग ने प्रशिक्षण के उद्धेश्यों को बताते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण से विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्धेश्यानुरूप भारत के प्राचीन कला से परिचित होंगे एवं कौशल विकास से स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे। श्री शंकराचार्य शैक्षणिक परिसर हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनिषा शर्मा तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने सुक्ष्मजीव विज्ञान एवं शिक्षा विभाग तथा उद्ययमिता इकाई को बधाई देते हुये कहा कि महाविद्यालय का प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ना केवल सौद्धातिक अपितु व्यावहारिक रूप में क्रियान्वित करना है। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को मिट्टी से परम्परागत आभूषण को नये डिजाइन में बनाना सीखाया गया ये आभूषण इकोफ्रेन्डली एवं त्वचा अनुकूलित है।

विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमें स्पष्ट हुआ कि मिट्टी के आभूषण कम लागत एवं हल्के वनज के है जिसे कोई भी धारण कर सकता है। मिट्टी के आभूषण को प्रत्येक विद्यार्थियों अपने कौशल अनुरूप डिजाईन देकर जब एक्रीलिक पेन्ट से मनभावन रंगों में रंग दिया तो ऐसे लग रहा था जैसे प्राचीन भारत की संमृद्ध कला की विरासत जीवंत हो गई है। 

प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक सुश्री योगिता लोखण्डे एवं सुरभी श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग थे।