भिलाई. असल बात news. जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज आफ एजुकेशन आमदीनगर हुडको भिलाई में हरेली त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम...
भिलाई.
असल बात news.
जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज आफ एजुकेशन आमदीनगर हुडको भिलाई में हरेली त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बी. एड. तृतीय वर्ष एवं डी.एल. एड. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे गेड़ी दौड़, फुगड़ी, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य ,पारंपरिक वेशभूषा ,पारंपरिक पकवान के साथ हरेली उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
हरेली से संबंधित लोक नृत्य के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को रोचक बनाया एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपराओं को शामिल किया,बी.एड.के छात्रों द्वारा जगार लोक नृत्य किया गया जिसमें सूरज, रितेश, प्रकाश,फलेश, विनोद, विधि, भूमिका, चंचल आदि ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी तथा खूब तालियां बटोरी ।
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.दीपक शर्मा ने कहा कि हमारा महाविद्यालय छत्तीसगढ़ की समृद्धि संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराना है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डॉ. वी. सुजाता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरेली ना केवल एक त्यौहार है बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हमें इसे सहेजने व आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा भारद्वाज ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए छत्तीसगढ़ की समृद्धि एवं सांस्कृतिक विरासत से परिचित करवाया
पारंपरिक वेशभूषा में आए छात्र-छात्राओं में हरेली क्वीन कुमारी लच्छनी बी. एड .तृतीय सेमेस्टर एवं हरेली किंग सुरज जटवार तृतीय सेमेस्टर का चयन किया गया,
मंच संचालक बी.एड तृतीय सेमेस्टर के छात्र सोमेश के द्वारा किया गया महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों एवं समस्त प्राध्यापकगणों का योगदान सराहनीय रहा ।