भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों ने रंगोली एवं कविता पाठ कर गुरु पूर्ण...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों ने रंगोली एवं कविता पाठ कर गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम संयोजिक डॉ. शैलजा पवार प्राध्यापक शिक्षा ने कहा कि यह पर्व गुरु के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का है अवसर है यह दिन आध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं को समर्पित है और इस दिन शिष्य अपने गुरुओं से आर्शीवाद प्राप्त करने और उनके उपदेशों का सम्मान करने के लिए एकत्रित होते है। गुरु पूर्णिमा, महर्षि वेदव्यास के जन्मदिन के रुप में भी मनाई जाती है। जिन्होंने वेदों को विभाजित किया और 18 पुराणों की रचना की। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के समस्त प्रशिक्षाणार्थियों ने मिलकर रंगोली बनाकर गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
श्री शंकराचार्य शैक्षणिक परिसर के निदेशक डॉ दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन के लिए शिक्षा विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी और कहा ऐसे आयोजन से विद्यार्थी अपनी संस्कृति से परिचित होते है।
बीएड प्रशिक्षार्थी गरिमा यादव ने अपनी स्वरचित कविता पढ़कर गुरु के प्रति श्रद्धा अर्पित की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित हुये।