रायपुर . असल बात news. विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पत्र लिखने के बाद राजनांदगांव शहर में नेशनल हाईवे 53 के दोनों कि...
रायपुर .
असल बात news.
विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पत्र लिखने के बाद राजनांदगांव शहर में नेशनल हाईवे 53 के दोनों किनारो पर सर्विस रोड बनाने का कार्य स्वीकृत हो गया है.इस सर्विस रोड के निर्माण के साथ इस मार्ग पर अधिक दुर्घटनाएं होने की वजह से जो स्थल,ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए हैं उन स्थलों को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए भी काम किया जाएगा. इस कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इस नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड देखने को मिलेगी.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एसी सर्विस रोड के कार्य के स्वीकृत होने के बारे में जानकारी दी है. प्राधिकरण की ओर से डॉ रमन सिंह को, इस संबंध में एक पत्र प्रेषित किया गया है.पत्र में बताया गया है कि राजनांदगांव शहर से जाने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर मेडिकल कॉलेज चौक से आर के नगर चौक तक एवं दूसरी तरफ आरके नगर चौक से रेवाड़ीह चौक तक सर्विस लेन बनाने का कार्य स्वीकृत हो गया है. इसके साथ ही इसी मार्ग पर ग्राम पिंडी पर ब्लैक स्पॉट हटाने का कार्य भी स्वीकृत किया गया है. इससे इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.
स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र प्रेषित कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 के दोनों किनारो पर राजनांदगांव शहर में अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज चौक से रेवाड़ी चौक का सर्विस रोड बनाने का आगरा किया था.