कवर्धा,असल बात आज, जुलाई 2025 को वन विभाग कवर्धा द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन और उपवनमण्डलाधिकारी श्री सुयश धर दीवान...
कवर्धा,असल बात
आज, जुलाई 2025 को वन विभाग कवर्धा द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन और उपवनमण्डलाधिकारी श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। पंडरिया (पूर्व) और पंडरिया (पश्चिम) क्षेत्र के वन क्षेत्र में अतिक्रमण को समाप्त करने के उद्देश्य से वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत परिसर चतरी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.527 रकबा 0.188 हे. में अतिक्रमण के तहत बनाई गई झोपड़ी को हटाया गया और अतिक्रमणकर्ता को वन क्षेत्र से बेदखल कर दिया गया।
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार जोशी के कुशल नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यवाही के दौरान श्री देवनाथ सिदार (प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल), श्री सुभाष चन्द्र भारद्वाज, श्री संतोष सिंह साकत, श्री अरूण कुमार दुबे, श्री दिलीप कुमार चन्द्राकर, श्री जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल, श्री सुदर्शन साहू, श्री गौरीशंकर साहू, श्री पुनाराम धुर्वे, श्री श्रीराम गुप्ता, कु. उमेश्वरी श्याम, श्रीमति सीमा टांड़िया, श्री विष्णु सिंह धुर्वे, वनरक्षक ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया और इस अभियान को सफल बनाया।
वन विभाग का यह कदम वन्यजीवों और वन क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। इस कार्यवाही के माध्यम से वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
असल बात,न्यूज