कोण्डागांव . असल बात news. 17 जुलाई 2025. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कोंडागांव को जनसंख्या 20...
कोण्डागांव .
असल बात news.
17 जुलाई 2025.
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कोंडागांव को जनसंख्या 20000 से 50000 की श्रेणी में 75 वाँ रैंक हासिल किया है। ज्ञात हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कुल 12500 अंक निर्धारित किए गए थे जिसमें से कोंडागांव ने 9357 अंक अर्जित कर एवं शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए लगातार ओडीएफ++ में अपना स्थान बनाया। इस सर्वेक्षण में राज्य को कुल सात पुरस्कार हासिल हुए हैं.
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरी निकायों को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित कर उन्हें अंक प्रदान किया जाता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में कुल 07 निकायों को सुपर स्वच्छता लीग में शामिल किया गया है एवं छत्तीसगढ़ की 20000 से 50000 वाली जनसंख्या वाले शहरों में कुल 14 शहर शामिल हैं, जिनमें से एक कोंडागांव भी है।
सीएमओ कोंडागांव श्री दिनेश डे ने इस उपलब्धि का श्रेय शहर के नागरिक, स्वच्छता कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण की इस परीक्षा में कोंडागांव ने प्रथम बार कोई रैंक हासिल की है जो हमारे शहर के लिए गर्व की बात है। वर्ष 2022 में भी कोंडागांव ने इण्डियन स्वच्छता लीग में अपना स्थान बनाया था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 हेतु निकाय अपनी तैयारी और बेहतर ढंग से करने हेतु अग्रसर है। इसके साथ ही नागरिकों से भी अपील की है कि वह भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
*लक्ष्य कोचिंग संस्थान के प्रेरणा पथ कार्यक्रम में युवाओं से किया संवाद
लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग संस्थान कोंडागांव में बुधवार को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान मार्गदर्शन एवं मोटीवेशन के इस प्रेरणा पथ कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान संस्थान में अध्ययनरत सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से पुलिस आरक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आगे की लिखित परीक्षा के लिए उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया, साथ ही यूपीएससी, सीजीपीएससी, व्यापम, प्रयोगशाला परिचारक, एस एस सी, रेलवे की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि सफलता पाने के लिए आपको अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर फोकस रखना होगा, जिससे आपको मंजिल अवश्य मिलेगी। उल्लेखनीय है कि लक्ष्य कोचिंग संस्थान कोंडागांव में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है। साथ ही साथ प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। संस्थान में प्रवेश या इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला पंचायत के पीछे लक्ष्य कोचिंग संस्थान में संपर्क किया जा सकता है।
*जिला कार्यालय में कार्यालयीन कार्य हुआ डिजिटल,कलेक्टर ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से फाइलों पर कर रहीं कार्यवाही
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रशासनिक कार्यों को अधिक पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने शासकीय कार्यालयों को डिजिटल बनाने की महत्वपूर्ण पहल की है। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के सभी विभागों को निर्देशित किया है कि फाइलें एवं नोटशीट केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही प्रस्तुत की जाएं। इस व्यवस्था पर अमल शुरू हो गया है और कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई एवं अपर कलेक्टर द्वारा भी फाइलों की प्रस्तुति एवं स्वीकृति ई-ऑफिस के माध्यम से की जा रही है। इस प्रणाली से शासकीय कार्यों की प्रक्रिया अब पहले से अधिक तेज, पारदर्शी और समयबद्ध हो गई है। शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला सूचना अधिकारी श्री हेमंत भगत एवं जिला लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी श्री पुनेश्वर वर्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार डिजिटल गवर्नेंस को हर स्तर पर मजबूत करने हेतु लगातार प्रयासरत है। केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने ई-गवर्नेंस को प्रभावी रूप से लागू किया है, जिससे सरकारी सेवाएं अधिक सुगम और उत्तरदायी बन रही हैं। ई-ऑफिस प्रणाली से फाइलों की रियल-टाइम ट्रैकिंग संभव होगी, अनुमोदन प्रक्रिया में लगने वाला समय घटेगा, निर्णय लेने की गति बढ़ेगी, दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और डुप्लिकेशन पर रोक लगेगी। इस डिजिटल प्रक्रिया से कागजी कार्यवाहियों में कमी आने के साथ ही कार्यालयों की कार्यक्षमता में सुधार होगा। साथ ही कागज एवं परिवहन पर होने वाला व्यय घटेगा और समय की भी बचत होगी।
*चिरायु योजना से लौट रही बच्चों की मुस्कान,हृदय रोग, कटे-फटे होंठ सहित गंभीर बीमारियों से बच्चों को मिल रहा जीवनदान
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘चिरायु’ जिले के जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को जन्मजात एवं जटिल बीमारियों से निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है, जिससे कई बच्चों का जीवन सुरक्षित हुआ है और परिवारों में खुशहाली लौटी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरायु योजना के अंतर्गत कोंडागांव के कुम्हारपारा के पांच माह के रोनित कोर्राम एवं तहसीलपारा के चार माह की बच्ची का सफल ऑपरेशन 15 जुलाई को रायपुर के मेडिसिन अस्पताल में किया गया। दोनों बच्चे कटे-फटे होंठ की समस्या से पीड़ित थे। सफल सर्जरी के पश्चात अब दोनों स्वस्थ हैं। बच्चों के परिजनों ने शासन द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा के लिए धन्यवाद प्रकट किया। चिरायु योजना के अंतर्गत अब तक जिले के कोंडागांव विकासखंड में 51 बच्चों का हृदय रोग का ऑपरेशन हो चुका है। वहीं टेढ़े-मेढ़े पैरों के 23 बच्चों का, 22 बच्चों के कटे-फटे होंठ का इलाज हुआ है। इसी प्रकार 19 बच्चों की जलने के कारण त्वचा चिपकने की समस्या का सफल उपचार किया गया है।
केन्द्र एवं राज्य शासन बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से चिरायु योजना के माध्यम से न केवल बीमार बच्चों को उपचार उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके परिवारों को आर्थिक परेशानियों से राहत मिल रही है।