धमधा, दुर्ग. असल बात news. आयुष संचालनालय के निर्देश अनुसार धमधा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम अरशी में किया गया। जिस...
धमधा, दुर्ग.
असल बात news.
आयुष संचालनालय के निर्देश अनुसार धमधा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम अरशी में किया गया। जिसमें कुल 321 लाभार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 38 मरीजों के नेत्र की जांच की गई, जिसमें 05 मरीज को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया.शुगर जांच में 126 मरीजों का किया गया.
स्वर्ण प्रशान (27 बच्चों का ) , श्री अन्न ( millets) के प्रति जागरूकता , औषधि पौधों का प्रदर्शन एवं जागरूकता , रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का सेवन कराया गया । उक्त शिविर में ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी दी गई।
शिविर का उदघाटन श्री मती प्रीति देवांगन जनपत उपाध्यक्ष धमधा एवम सुभाष वर्मा सरपंच अरसी एवं उप सरपंच राजेश वर्मा पंचगण की उपस्थिति में हुवा.