कांकेर . असल बात news. सत्र 2025 - 26 में संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है। बस्तर संभाग द्वारा आयोजित वेटलिफ्टिंग खेल ...
कांकेर .
असल बात news.
सत्र 2025 - 26 में संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है। बस्तर संभाग द्वारा आयोजित वेटलिफ्टिंग खेल कोंडागांव जिला में आयोजित हुआ जिसमें संभाग के सभी जिलों से लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया था । कांकेर जिले से 15 खिलाड़ियों ने इस शालेय खेल में भाग लिया था, जिसमें से 6 बालिकाओं तथा 1 बालक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग में 48 कि.ग्रा. में अंकिता विश्वकर्मा, 63 कि.ग्रा. में बरखा चक्रधारी, 69 कि.ग्रा. में ज्योति नेताम और U 19 वर्ष बालिका वर्ग में 48 कि.ग्रा. में शांता यादव, 58 कि.ग्रा. में चंचल नेताम, 77 कि.ग्रा. में वंदना भास्कर का चयन हुआ,,,,,, वहीं बालक वर्ग में U 19 वर्ष में 48 कि.ग्रा. में राहुल कुमार देवांगन इन सभी खिलाड़ियों ने iwf के बताया नए वज़न वर्ग के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में चयनित सभी छात्राएं कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर की छात्राएं हैं। शाला के प्राचार्य श्री रामप्रसाद नेताम सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कांकेर जिला के खेल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी और व्यायाम शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस टीम की कोच सुश्री माधुरी साहू हैं।