भिलाई . असल बात news. गुरु घासीदास सेवा समिति, सतनाम भवन, सेक्टर-6 के तत्वावधान में सतनाम भवन में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल ...
भिलाई .
असल बात news.
गुरु घासीदास सेवा समिति, सतनाम भवन, सेक्टर-6 के तत्वावधान में सतनाम भवन में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन समाज की सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता हेतु किया गया। इस शिविर में लगभग 70 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर लाभ प्राप्त किया। यहां समाज की वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपनी बहुमूल्य सेवाएँ निःस्वार्थ भाव से प्रदान कीं.
शिविर में डॉ. संगीता पात्रेM.B.B.S., D.G.O., प्रसूति, स्त्री रोग एवं निःसंतानता विशेषज्ञ, डॉ. रितु कुर्रे – M.B.B.S. (AIIMS रायपुर), M.D. Dermatology (AIIMS भुवनेश्वर), त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं सीनियर रेजिडेंट – पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज, रायपुर,श्रीमती धनेश्वरी देशलहरे व टीम, हेल्थ एडवाइजर (टर्सल हर्ब्स प्रायवेट लिमिटेड) ने चिकित्सा सेवा प्रदान की|
इस आयोजन से समाजजनों को लाभ प्राप्त हुआ। अनेक सामाजिकगणों ने समिति से आग्रह किया कि ऐसे शिविरों का आयोजन हर माह नियमित रूप से किया जाए, जिससे समाज के सभी वर्ग इससे लाभान्वित हो सकें। गुरु घासीदास सेवा समिति ने शिविर में निशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने अपने व्यस्त समय में से समाजकल्याण हेतु समय निकालकर समाज को अपना अमूल्य मार्गदर्शन एवं चिकित्सा सेवा प्रदान किया। समिति द्वारा उपस्थित चिकित्सकों का पुष्पमाला, श्रीफल द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
गुरु घासीदास सेवा समिति, सतनाम भवन, सेक्टर-6 की ओर से यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि आने वाले समय में भी ऐसे जनहितैषी चिकित्सा शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।