Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोण्डागांव जिले की खबरें,कलेक्टर ने व्यापम परीक्षाओं के पारदर्शी आयोजन हेतु दिए निर्देश,जिला पंचायत में बैंकर्स प्रशिक्षण,आंकलन शिविर का आयोजन 29 जुलाई से

   परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेटल डिटेक्टर और जैमर का होगा उपयोग कोण्डागांव   . असल बात news.     25 जुलाई 2025. कलेक्टर श...

Also Read

  


परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेटल डिटेक्टर और जैमर का होगा उपयोग

कोण्डागांव   .

असल बात news.  

 25 जुलाई 2025.

कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में व्यापम द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने भी परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नकल की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए केंद्रों पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, मोबाइल जैमर सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

 कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने निर्देशित किया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्रभारी अधिकारी, आब्जर्वर एवं उड़नदस्ता दल समय पर उपस्थित रहें और पुलिस विभाग के साथ समन्वय में कार्य करें। साथ ही उन्होंने इस दौरान सतर्कता और सजग रहने पर जोर देते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णतः निर्वहन करें, ताकि परीक्षा का संचालन पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।

 नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री किशोर शर्मा ने बताया कि आगामी 27 जुलाई 2025 को व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 4620 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी द्वारा परीक्षा के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं शारीरिक तलाशी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी, जो परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2.30 घंटे पूर्व केंद्र में उपस्थित होंगे। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी। परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी बारी-बारी से परीक्षा केंद्र परिसर एवं उसके बाहर गश्त करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके। परीक्षा केन्द्रों में जैमर भी लगाया जाएगा ताकि केंद्र के आस पास संचार यंत्रों को निष्क्रिय किया जा सके। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। मान्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र शामिल हैं। किसी भी प्रकार की छायाप्रति या डिजिटल दस्तावेज मान्य नहीं होंगे। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनने होंगे। फुल स्लीव शर्ट, कोट, जैकेट, और अन्य ओवरगार्मेंट्स पर रोक लगाई गई है। साथ ही, केवल फ्लैट चप्पल या सैंडल की अनुमति होगी। जूते, मोज़े, बेल्ट और टोपी निषिद्ध हैं। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, पाउच साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या संचार साधन प्रतिबंधित होंगी। इन नियमों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है, ताकि जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न की जा सके। परीक्षा केंद्र में 10.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के प्रारंभिक 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका भरने के लिए केवल नीले या काले बाल प्वाइंट पेन का उपयोग करना होगा। अन्य रंगों के पेन, पेंसिल, या जेल पेन की अनुमति नहीं होगी।

इस अवसर पर शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्रम सहित परीक्षा ड्यूटी में संलग्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला पंचायत में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई की अध्यक्षता में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्री कोटागिरी श्रीनिवास राव, नेशनल रिसोर्स पर्सन तथा श्री अशोक कुमार (पीई एफआई) द्वारा बैंकर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधक एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ष्बिहानष् जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एफ. आई. समस्त जनपद पंचायतों के विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं पीआरपी ने उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित हुए थे। इस कार्यशाला में स्व-सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया, ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रणाली, समुदाय आधारित ऋण वसूली तंत्र के गठन की प्रक्रिया, आर.एफ. सी.आई.एफ., बैंक लिंकेज, बीमा, पेंशन, मुद्रा लोन, दोहरी प्रमाणीकरण प्रक्रिया, तथा बीसी सखी की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्य और इसकी महत्ता पर भी चर्चा की गई। बैंक प्रबंधकों को महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन दिया गया तथा वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।

समावेशी शिक्षा अंतर्गत आंकलन शिविर का आयोजन 29 जुलाई से

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में चिन्हांकन, आवश्यक उपकरण वितरण एवं उपचार का आंकलन तथा प्रमाणीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम जिले के विभिन्न विकासखण्डों में तथा जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार 29 जुलाई 2025 को कोण्डागांव विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय कोण्डागांव में जिला स्तरीय मेगा आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 04 अगस्त को फरसगांव विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय फरसगांव में, 05 अगस्त को केशकाल विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय केशकाल में, 06 अगस्त को बड़ेराजपुर विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय बड़ेराजपुर में तथा 12 अगस्त को माकड़ी विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय माकड़ी में आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी आंकलन शिविर सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगा।