Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले के समाचार,27 जुलाई 2025, रविवार को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, रोजगार के अवसर-प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 01 अगस्त को,पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 के कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी,पीएमश्री योजना अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर पदांकन के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

  दुर्ग  . असल बात news.    25 जुलाई 2025. *-जिले में कुल 25496 अभ्यर्थी होंगे शामिल, 70 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन *-आबकारी आरक्षक भर्ती...

Also Read

 


दुर्ग  .

असल बात news. 

 25 जुलाई 2025.

*-जिले में कुल 25496 अभ्यर्थी होंगे शामिल, 70 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन

*-आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए व्यापम द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश

*-कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जारी गाइडलाइंस के अक्षरशः पालन हेतु दिए निर्देश

*-परीक्षा पूर्वाह्न 11.00 बजे से, प्रातः 10.30 बजे मुख्य द्वार हो जाएंगे बंद

      कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु जिला नोडल अधिकारी एवं केन्द्राध्यक्षों को व्यापम द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापम द्वारा 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने वाले जिले के कुल 25496 अभ्यर्थियों के लिए कुल 70 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया है।

 परीक्षा 11.00 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, लेकिन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) द्वारा जैमर तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही है। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने, उनके प्रशिक्षण तथा परीक्षा तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थिति के लिए उप पुलिस अधीक्षक या उससे उच्व स्तर से पुलिस अधिकारी को जिला पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त करने संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) फ्रिस्किंग की जाएगी।प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आबंटित एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से यह फ्रिस्किंग का कार्य करेंगे। इन पुलिस कर्मियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2.30 घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। महिला अभ्यर्थियों की क्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में दीवाल घड़ी लगाई जाएगी।

    परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के हित में व्यापम द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। जिसके अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ हो रही है अतः मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिया जायेगा। हल्के रंग के आधी बाह वाले कपड़े तथा फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर परीक्षा देनी होगी। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जावेगी।

*- निजी क्षेत्र के 46 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 01 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जी.एस.एम.आर. सोलर प्रा. लि. दुर्ग के 30 पद एवं कात्यायनी इक्विपमेंट दुर्ग के 16 पद, कुल 46 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी है। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 3000/- से 15000/- तक है, तथा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar अप्प एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट / रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

*जिले में अब तक 406.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 जिले में 1 जून 2025 से 25 जुलाई 2025 तक 406.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 532.3 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 327.4 मिमी. तहसील भिलाई-3 में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 369.0 मिमी, तहसील अहिवारा में 485.4 मिमी, तहसील धमधा में 328.8 मिमी और तहसील दुर्ग में 396.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 25 जुलाई 2025 को तहसील दुर्ग में 1.8 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 8.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 0.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।



*आईडीबीआई बैंक ने जिला पंचायत दुर्ग को ‘काऊ कैचर’ वाहन प्रदान किया

*- सड़क दुर्घटनाओं में कमी और पशु सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

 आईडीबीआई बैंक द्वारा  कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद के अंतर्गत आज जिला पंचायत दुर्ग को ’’काऊ कैचर’’ वाहन प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आईडीबीआई बैंक और जिला पंचायत दुर्ग की इस संयुक्त पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में विशेष योगदान देगी। यह पहल स्वच्छता, पशु कल्याण और नगर प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कदम माना जा रहा है।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे ने बताया कि यह काऊ कैचर गाड़ी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे के किनारे सक्रिय रूप से कार्य करेगी, जिससे सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह वाहन आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में विशेष योगदान देगा। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सरबजीत सिंह (भिलाई) और शाखा प्रमुख एवं डिप्टी जनरल मैनेजर श्री अनुप विश्वकर्मा (भिलाई शाखा) भी उपस्थित रहे।

*पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 के कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी

पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय मालवीय नगर चौक दुर्ग में आयोजित किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम कार्यालयीन समय में अवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम में यदि कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख 26 जुलाई तक प्रस्तुत किया जा सकता है।

*पीएमश्री योजना अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर पदांकन के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

पीएमश्री योजना अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर के पदांकन के लिए आवेदन 30 जुलाई 2025 तक आमंत्रित है। शासकीय पीएमश्री प्राथमिक शाला बानबरद के लिए एक पद और शासकीय पीएमश्री प्राथमिक शाला रूआबांधा के लिए 3 पद की पदांकन की जाएगी। स्पेशल एजुकेटर हेतु निश्चित मानदेय 20 हजार रूपए प्रतिमाह प्रदाय किया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक अपना आवेदन स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर 30 जुलाई 2025 तक कार्यालय समय में उपलब्ध करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते हैं।