भिलाई . असल बात news. पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा श्रीमति जया रेड्डी प्रभारी के नेतृत्व में श्रावण मास के उपलक्ष में ग्राम मचांदुर म...
भिलाई .
असल बात news.
पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा श्रीमति जया रेड्डी प्रभारी के नेतृत्व में श्रावण मास के उपलक्ष में ग्राम मचांदुर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया.जिसमें मुख्य रूप से चन्दन के पौधे का रोपण किया गया.कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष अंतर राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष आयोजन समिति छत्तीसगढ़ थे.
प्रमुख रूप से दीपक मिश्रा संभागीय अध्यक्ष, जया रेड्डी, दिनेश मिश्र, गजानंद बंछोर, ज्योति सोनी, सुकन्या राव,उमा चरण साहू, ए आर सिंह रीजनल डायरेक्टर ट्रॉपिकल कम्पनी साहित सभी गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे जया रेड्डी ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का विषय है कि हम सब इस पुनीत कार्य को श्रावण मास में शुरू कर रहे है और वृक्ष लगाकर मां भारती का सौन्दर्य और बढ़ाने का कार्य कर रहे हे , भोले बाबा की कृपा सब पर बने रहे, और पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा पूरे श्रावण मास में वृक्षारोपण कार्य क्रम किया जाएगा डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी ने इस कार्य क्रम की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ को इस कार्यक्रम को लगातार करने के लिए लिए बधाई दी. कार्य क्रम का संचालन ज्योति सोनी ने किया.