Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


PCC चीफ बैज की सीएम को चुनौती, कहा – कांग्रेस और BJP सरकार के कामकाज को लेकर ओपन डिबेट के लिए डेट, समय और चौक कर लें तय

  रायपुर.  मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर हमला बोला. पूरे देश में बीजेपी की प्रे...

Also Read

 रायपुर. मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर हमला बोला. पूरे देश में बीजेपी की प्रेसवार्ता पर बैज ने कहा, भाजपा ने 11 साल की नाकाम उपलब्धियों का झूठ जनता को परोसा है. मोदी जुमले की सरकार चला रहे है. 11 साल में मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल हुई. बैज ने मोदी सरकार के 11 साल पर सवाल उठाया कि क्या पेट्रोल डीजल सस्ते में मिला? क्या महंगाई कम हुई? क्या 500 में सिलिंडर मिल रहा है? क्या अच्छे दिन आ रहे हैं? 2 करोड़ रोजगार दिया क्या ? उन्होंने मोदी के 11 साल के कामकाज पर मुख्यमंत्री साय को ओपन डिबेट की चुनौती दी है. बैज ने कहा, डेट, समय और चौक तय कर लीजिए. कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कामकाज को लेकर डिबेट के लिए चुनौती देता हूं. मुख्यमंत्री चुनौती स्वीकार कर लें. दीपक बैज ने कहा, देश का विकास दर 6 % से कम हुआ है. मेक इन इंडिया फेक इन इंडिया साबित हुआ है. मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने में लगे हैं. 11 साल में देश की अर्थवग्वस्थ चौपट कर दी है.मोदी सरकार ट्रिलियन इकॉनमी की बात करते हैं, यहां प्रति व्यक्ति आय में भारत कही नहीं है. हंगर जेंडेक्स में भारत 105वें स्थान में है. विकसित भारत बनाम वंचित भारत चल रहा है. देश का 40% हिस्सा चंद लोगों के मुट्ठी में है. क़ानून व्यवस्था ग्यारह साल में पूरी बर्बाद हुई. पहलगाम के हमले से पहले इंटेलिजेंस से इनपुट था, इसके बाद भी केंद्र सरकार वहां सुरक्षा व्यवस्था देने में नाकाम रही. देश पूछता रहा कि इसका जिम्मेदार कौन है. विपक्ष सरकार के साथ था, सेना पर हमको गर्व था, लेकिन व्यापार के लिए ट्रंप की ओर से सीजफायर घोषित किया गया. अमेरिका कौन है जो हस्तक्षेप कर सकता है. इस पर पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकला.




बैज ने मोदी सरकार से पूछे ये सवाल

बैज ने कहा, विदेश नीति समाप्त हो गई. हम दुनिया में अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. विश्वगुरु के राज में भारतीय नागरिकों को अमेरिका से भारत भेजा गया. चुनाव के वादे पूरे करने में मोदी सरकार विफल रही. बैज ने मोदी सरकार के 11 साल पर सवाल उठाया कि क्या पेट्रोल डीजल सस्ते में मिला? क्या महंगाई कम हुई? क्या 500 में सिलिंडर मिल रहा है? क्या अच्छे दिन आ रहे हैं? 2 करोड़ रोजगार दिया क्या ?