Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मोबाईल फोन लुट करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

असल बात न्यूज  मोबाईल फोन लुट करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार चाकु दिखाकर करते थे लुट एक मोबाईल फोन व चाकु बरामद आरोपीयों के विरूद्ध पूर्व में भी...

Also Read

असल बात न्यूज 

मोबाईल फोन लुट करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

चाकु दिखाकर करते थे लुट

एक मोबाईल फोन व चाकु बरामद

आरोपीयों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है अपराध

दुर्ग। प्रार्थी देवराज साहू पिता संतोष साहू उम्र 30 वर्ष साकिन ग्रीन चौक एस.पी. पेट्रोल पंप के पीछे थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मोटर सायकल होंडा साईन से पेटिंग के काम से गुढ़ियारी रायपुर जा रहा था चंद्रा मौर्या टाकिज चौक के पास सुपेला पहुंचते ही मेरे मोटर सायकल होंडा साईन का पेट्रोल खत्म हो गया तो मैं रुक कर चौक में खड़ा था लगभग 04:00 बजे उसी समय दो लड़के आये और मुझे अकेला देखकर एकाएक हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और मेरे शर्ट के जेब में रखे मोबाइल रेड़मी कंपनी को बलपूर्वक निकालने लगा तब मैं उसका हाथ पकडा तो मारपीट करने लगे और मेरे शर्ट के जेब में रखे मोबाइल रेडमी कंपनी को बलपुर्वक निकालने लगा तब मै उसका हाथ पकड़ा तो उसका साथी बोला समीर मार मादरचोद को होशियार बन रहा है बोलकर हाथ मुक्का से मारपीट किया और उस लड़के ने अपने कमर तरफ से चाकू निकाला तब समीर बोला गोरु इसको पहना दे चाकू देखकर मारपीट से मै डर गया तब मैं दोनो शर्ट के जेब से मेरा रेड़मी कंपनी का मोबाइल पुरानी इस्तेमाली जिसमें एयरटेल कंपनी का सीम लगा था किमती 10000 रुपये को बलपुर्वक लूटकर भाग गये एवं मारपीट से मेरे गले. गाल एवं दाढ़ी पर चोट आयी है प्रार्थी कि रिर्पाेट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान माल मुल्जिम की पता साजी दौरान जारिये मुखबीर की सूचना पर आरोपी जसवंत सिंह उर्फ गोरु पिता महेन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन केम्प 1 एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ कर कथन में बताया कि एक मो.सा. चालक व्यक्ति को चाकु दिखाकर मारपीट कर एवं बलपुर्वक से मोबाइल को लुटे है, एवं अपचारी बालक ने अपने घर में मोबाइल रियलमी कंपनी को अपने घर में रखना बताये है आरोपी व अपचारी बालक के निशानदेही पर प्रकरण पृथक पृथक आरोपी अपचारी बालक से रियलमी कंपनी मोबाइल को एवं आरोपी जसवंत सिंह उर्फ गोरु से प्रकरण में प्रयुक्त चाकु को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है, उसके विरूद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। 

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में  थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि मोतिलाल खुरसे आर. योगेन्द्र बिलौने, सुर्या सिंह दुर्गेश राजपुत का विशेष योगदान रहा।