*मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण कोंडागांव . असल बात news. खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की सतत निगरानी ए...
*मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण
कोंडागांव .
असल बात news.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की सतत निगरानी एवं औचक निरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ के आदेश एवं कलेक्टर कोण्डागांव के निर्देशों के तहत औषधि निरीक्षण दल ने फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत अखिल मेडिकल स्टोर बोरगांव, सैनिक मेडिकल स्टोर फरसगांव एवं दीक्षा मेडिकल स्टोर लंजोडा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। अखिल मेडिकल स्टोर में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। फर्म द्वारा बिल बुक एवं शेड्यूल एच 1 रजिस्टर का संधारण नियमानुसार नहीं किया गया था, साथ ही फिजिशियन सैंपल का अवैध संधारण भी पाया गया।
इन अनियमितताओं के लिए संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए फर्म का ड्रग लाइसेंस 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, सैनिक मेडिकल स्टोर से रिलकॉफ सिरप तथा अखिल मेडिकल स्टोर से स्टेमिल एमडी टेबलेट को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा गया है।
औषधि निरीक्षक श्री सुखचैन सिंह धुर्वे ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दवाइयों की खरीद-बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेजों एवं शेड्यूल एच 1 रजिस्टर का संधारण नियमानुसार करें। साथ ही, सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नार्कोटिक औषधियों एवं एमटीपी किट जैसी विशेष श्रेणी की दवाइयों की बिक्री पर औषधि विभाग द्वारा लगातार सघन निगरानी रखी जा रही है और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*ग्राम बुडरा में 25.220 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
कोण्डागांव,
आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के ग्राम बुडरा में अवैध शराब संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग श्री आशीष कोसम के मार्गदर्शन में की गई।
जिला आबकारी अधिकारी श्री डिगेश कुमार देवांगन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में आरोपी हरेंद्र महावीर पिता घुड़राम, निवासी बुडरा, थाना माकड़ी को अवैध शराब संग्रहण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 25.220 बल्क लीटर अन्य प्रांत उड़ीसा की विदेशी मदिरा स्प्रिट जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य 7580 रूपए आंका गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है। आबकारी विभाग, कोण्डागांव ने अवैध शराब से जुड़ी शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 077862-42481 जारी किया है, जिस पर किसी भी दिन और किसी भी समय सूचना दी जा सकती है।
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, आबकारी आरक्षक कैलाश प्रसाद पाण्डे, धनीराम कुलदीप, अशोक कुमार मण्डावी एवं वाहन चालक समदू बघेल, रविन्द्र पाण्डे उपस्थित रहे।
*राज्य महिला आयोग कोण्डागांव में 24 जून को करेगी सुनवाई
कोण्डागांव,
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई मंगलवार 24 जून को कोण्डागांव में करेगी। आयोग द्वारा कोण्डागांव स्थित जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को सुबह 11 बजे से कोण्डागांव और नारायणपुर जिले के महिला उत्पीड़ से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, संभाग प्रभारी दीपिका शोरी एवं सह प्रभारी ओजस्वी मंडावी उपस्थित रहेंगी।
*औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जून तक
कोण्डागांव,
जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 व 2025-27 के लिए प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ हो गई है। जिले के मुख्यालय कोण्डागांव के जोन्दरापदर, फरसगांव के चिचाड़ी, माकड़ी, मर्दापाल, बड़े राजपुर, विश्रामपुरी, केशकाल और धनोरा में संचालित आईटीआई केन्द्रों में अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जून को रात्रि 11ः59 बजे निर्धारित की गई है।
पूरी प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में संचालित होगी, जिसमें पहले चरण में 26 जून को मेरिट सूची जारी होगी। इसके बाद 27 और 29 जून को चयन सूची प्रकाशित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 30 जून से 02 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। दूसरे चरण में 03 से 06 जुलाई के बीच चयन सूची जारी की जाएगी और 06 जुलाई से 09 जुलाई तक प्रवेश लिया जा सकेगा। इसके बाद 10 जुलाई को पोर्टल पर सीट मैट्रिक्स अपडेट किया जायेगा ।
तीसरे चरण में जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीयन नहीं किया है। उनके लिए दोबारा पंजीयन की सुविधा 11 जुलाई सुबह 10 बजे से 18 जुलाई रात 11ः59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। तीसरे चरण की मेरिट सूची 19 जुलाई को प्रकाशित होगी। वही चयन सूची 20 और 21 जुलाई को जारी होगी। इस चरण में प्रवेश प्रकिया 22, 23 और 25 जुलाई को संपन्न होगी ।
चौथे और अंतिम चरण में चयन सूची 26 से 28 जुलाई तक जारी की जाएगी तथा प्रवेश 29 से 31 जुलाई के बीच लिया जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट ीजजचेरूध्बहपजपण्ंकउपेेपवदेण्दपबण्पद पोर्टल के माध्यम से स्वयं या निकटतम चॉईस सेंटर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उपलब्ध सीटों एवं प्रवेश से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाईट में प्रदर्शित की गई है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संपर्क किया जा सकता है।
*सुरक्षा कर्मी भर्ती आयोजित किए जाएंगे पंजीयन शिविर
कोण्डागांव,
युवाओं को सुरक्षा कर्मी भर्ती में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने रक्षित केन्द्र के रक्षित निरीक्षक सहित थाना प्रभारियों को पंजीयन शिविर के आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। एसआईएस द्वारा इसके लिए जिले के विभिन्न थानों में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। केशकाल थाना परिसर में 27 जून एवं 02 सितम्बर को, फरसगांव थाना परिसर में 28 जून एवं 03 सितम्बर को, विश्रामपुरी थाना परिसर में 30 जून और 4 सितम्बर को, धनोरा थाना परिसर में 01 जुलाई और 05 सितम्बर को, माकड़ी थाना परिसर में 02 जुलाई और 06 सितम्बर को, कोण्डागांव थाना परिसर में 03 जुलाई और 08 सितम्बर को तथा रक्षित केन्द्र कोण्डगांव में 04 जुलाई और 09 सितम्बर को सुबह 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
*छात्रावास-आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एमबीबीएस एवं बीएएमएस डिग्री धारियों को आवेदन आमंत्रित
*30 जून तक कर सकते है आवेदन
कोण्डागांव,
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा कोंडागांव जिले में संचालित छात्रावास-आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मान्यता प्राप्त चिकित्सा एमबीबीएस एवं बीएएमएस डिग्री धारियों को 30 जून तक अनुबंधित हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पंजीबद्ध डाक अथवा सीधे कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास शाखा के सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।