बालोद . असल बात news. यहां बालोद में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है.मजदूरी करने आए कुछ मजदूर यहां पहले पटरी पर सो गए थे और ट्रेन की चपेट...
बालोद .
असल बात news.
यहां बालोद में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है.मजदूरी करने आए कुछ मजदूर यहां पहले पटरी पर सो गए थे और ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है.वहीं दो मजदूरों के घर जाने की खबर मिली है.इसमें साथ में कुल 11 मजदूरों के होने का पता चला है दिन में से चार को थके होने की वजह से नींद आ गई थी और वह ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने घटना पर गहरा अशोक व्यक्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन के बीच हुई है है. जानकारी के अनुसार, झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक रेलवे लाइन पर दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे. रास्ते में थकावट के कारण पांच मजदूर रेलवे पटरी पर बैठ गए. इसी दौरान युवकों को नींद आ गई.मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 2 मजदूर घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के करीब ट्रेन पटरी पर आ गई और उस पर सोए हुए इन युवकों को इसका आभास नहीं हो पाया और वह उठ नहीं पाए तो ट्रेन की चपेट में आ गए. जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अत्यंत दखल बात है कि यह सभी युवा के यहां दल्लीराजहरा मजदूरी करने आए थे.सभी 11 युवक झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं, जो मजदूरी के सिलसिले में दल्लीराजहरा क्षेत्र में आए थे. इनके अन्य छह साथी आगे निकल गए थे, जो हादसे से बाल-बाल बच गए. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ट्रेन की चपेट में आकर 2 की मौत
नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने बताया कि झारखंड के मजदूर थे टोटल 11 लोग थे, जिसमें से कुछ लोग पटरी पर सो गए थे. ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. 2 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. घटना के कारणों की जांच जारी है.