भिलाई. असल बात news. पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा वर्ष 2024 अगस्त में कलकत्ता में आयोजित राष्ट्रीय निर्णायक की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के पाव...
भिलाई.
असल बात news.
पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा वर्ष 2024 अगस्त में कलकत्ता में आयोजित राष्ट्रीय निर्णायक की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के पावरलिफ्टर श्री बीएम ठाकुर, श्री पतंजलि झा एवं श्री राजकुमार पांडे, पावरलिफ्टर श्री अजयदीप सारंग सफल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दावनगेरे में दिनांक 22 से 30 जून तक चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायकों की परीक्षा परिणाम घोषित किये गए ।
राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के कुल 18 निर्णायकों में छत्तीसगढ़ से श्री बीएम ठाकुर (बीएसपी) को 91 अंक, श्री पतंजलि झा (दुर्ग जिला) को 85 अंक एवं श्री राजकुमार पांडे (बिलासपुर) को 80 अंक प्राप्त हुए हैं ।
पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री कृष्णा साहू को उपरोक्त निर्णायकों का राष्ट्रीय निर्णायक वर्ग-2, का पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया ।
छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों एवं पावरलिफ़्टरों ने श्री बीएम ठाकुर, श्री पतंजलि झा एवं श्री राजकुमार पांडे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं है।