दुर्ग,असल बात दिनांक 2025 को लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिक सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के...
दुर्ग,असल बात
दिनांक 2025 को लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिक सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद्मश्री लायन डॉ. पुखराज बाफना थे, जबकि शपथ अधिकारी के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अमरजीत दत्ता जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष लायन सुमन पांडे ने अपने स्वागत भाषण में वर्षभर संस्था को दिए गए सहयोग हेतु लायन साथियों का आभार प्रकट किया और स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया।
सचिव लायन रश्मि अग्रवाल ने "सेवा परमोधर्म" की भावना के साथ क्लब द्वारा वर्ष भर किए गए सेवा एवं प्रशासनिक कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सराहा।
शपथ अधिकारी का जीवन परिचय लायन रूपिंदर कौर कालकेट एवं मुख्य अतिथि का परिचय लायन डॉ. राजू शारदा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संस्था के स्थायी प्रोजेक्ट "मानवता शाला" (विशेष बच्चों के लिए विद्यालय) की जानकारी mjf लायन बृजमोहन खंडेलवाल ने दी।
सत्र 2025–26 के लिए शपथ लेने वाले पदाधिकारीगण:
अध्यक्ष: लायन आकांक्षा मिश्रा
सचिव: लायन हरमीत सिंह भाटिया
कोषाध्यक्ष: लायन अनिता तिवारी
प्रथम उपाध्यक्ष: लायन महमूद हिरानी
द्वितीय उपाध्यक्ष: लायन पुरुषोत्तम टावरी
तृतीय उपाध्यक्ष: लायन डॉ. राजू शारदा
इसके साथ ही दो नए सदस्य धनश्री मोड़क एवं जफर को भी क्लब में विधिवत शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
pmjf लायन सतीष चंद सुराना, लायन ज्ञानचंद पाटनी, mjf लायन रौनक जमाल एवं जरीना जमाल, लायन कैलाश बरमेचा एवं मंजू बरमेचा, लायन मृदुला रोजिन्दर, लायन sps दुलई, लायन अमर सिंह गुप्ता, लायन शंकरलाल अग्रवाल,भाग्यश्री मोड़क आदि सम्मिलित थे।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन लायन डॉ. संतोष राय ने किया।
कार्यक्रम की गरिमा, सहभागिता और उत्साह से यह सिद्ध हुआ कि लायंस क्लब दुर्ग सिटी निरंतर सेवा और समर्पण के पथ पर अग्रसर है।
असल बात,न्यूज