अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा भूमि पूजन पश्चात सेक्टर-6 में जैतखम का निर्माण लम्बे समय से प्रतीक्षीत भिलाई. असल बात news. ...
अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा भूमि पूजन पश्चात सेक्टर-6 में जैतखम का निर्माण लम्बे समय से प्रतीक्षीत
भिलाई.
असल बात news.
गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई नगर परिसर में जैतखाम निर्माण के लिए आग्रह किया गया है. समिति के सदस्यों ने इस संबंध में भिलाई इस्टील प्लांट एस सी एस टी इम्पलाइज एशोसिएसन, को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है तथा संगठन को याद दिलाते हुए कहा गया है कि कुछ वर्ष पहले यहां एशोसिएसन के नेतृत्व में जैतखाम का भूमि पूजन किया गया था लेकिन इसका निर्माण कार्य आज तक नहीं शुरू हुआ है. इससे समाज के लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है.
एशोसिएसन की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि मंदिर परिसर में सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई नगर, जिला-दुर्ग के निकट जैतखाम के निर्माण हेतु भिलाई इस्टील प्लांट एस सी एस टी इम्पलाइज एशोसिएसन, के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई द्वारा अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष श्री रामजी भारती जी के करकमलों से कार्यपालक निदेशक (का. एवं प्रशा.) की गरिमामस उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया था उसके बाद इसका निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया है. निर्माण नहीं कराये जाने से समाज में असंतोस उत्पन्न होने एवं सामाजिक भावनाओं के आहत हाने की जानकारी एस सी एस टी इम्पलाइज एशोसिएसन को दी गई है।
अध्यक्ष श्री बी एल कुर्रे के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने भिलाई इस्टील प्लांट एस सी एस टी इम्पलाइज एशोसिएसन, के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद जी, महासचिव श्री विजय रात्रे एवं सदस्य श्री अनिल खेलवार श्री बांधे एवं अन्य सदस्यों के साथ सतनाम भवन सेक्टर -06 में बैठक की है. तथा अपनी भावनाओं से अवगत कराया गया है.
गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन से. 6 भिलाई नगर, ने एशोसिएसन से अनुरोध किया है कि समाज की भावनाओं के अनुरूप संयंत्र प्रबंधन से पहल कर भूमि पूजन स्थल पर शीघ्र जैतखाम निर्माण कराने का आग्रह किया एवं ज्ञापन सौपा। समिति की पहल पर माननीय श्री कोमल प्रसाद एवं एशो. के सदस्यो ने अपने विचार व्यक्त किया व जैतखाम निर्माण के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करने आश्वस्त किया।
समिति के महासचिव श्री नेतराम गिलहरे, कोषाध्यक्ष श्री रामचन्द्र देशलहरा, सहसचिव, श्री टेकराम बंजारे, श्री राजेन्द्र महिलांग एवं कार्यकारिणी श्री सुखरू राम नवरंगे, श्री त्रिलोचन डहरे,, श्री नोहर सिंह कुर्रे, श्री बिसाहू राम बघेल एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री एस पी बारले उपस्थित थे।