Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चौथी क्लास में हुआ था झगड़ा, 50 साल बाद बदला लेते हुए दो दोस्तों ने मिलकर साथी का तोड़ दिया दांत

  केरल से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बचपन में हुई लड़ाई का बदला का दो दोस्तों ने मिलकर 50 साल बाद (revenge after 50 years) लिया है। द...

Also Read

 

केरल से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बचपन में हुई लड़ाई का बदला का दो दोस्तों ने मिलकर 50 साल बाद (revenge after 50 years) लिया है। दो दोस्तों ने 50 साल पुरानी रंजिश के चलते अपने ही साथी पर ही हमला कर दिया। इसमें उसके दो दांत टूट गए। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल पूरा मामला केरल के कासरगोड जिले का है। मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू नाम के दो दोस्तों ने बाबू नाम के एक शख्स पर हमला कर दिया। बाद में जांच में पता चला कि आरोपियों ने बरसों पुराना बदला लेते हुए बाबू (62) पर हमला किया था। घटना दो जून की है. दो जून को जब तीनों एक जगह मिले तो बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से बाबू के चेहरे और पीठ पर हमला किया। इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए। उन्हें कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस की जाचं में पता चला कि मामला 50 साल पुराना है। जब तीनों एक साथ चौथी क्लास में पढ़ते थे। इस दौरान बाबू ने आरोपियों से मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने पचास साल पुराने उसी विवाद का बदला लेने के लिए बाबू पर हमला किया। इस घटना से कुछ दिन पहले भी आरोपी और पीड़ित के बीच बचपन की उसी घटना को लेकर विवाद हुआ था लेकिन बाद में उसे सुलझा लिया गया था। वहीं दो जून को दोनों आरोपियों ने ये कहकर बाबू पर हमला कर दिया कि उसने चौथी क्लास पर उनसे मारपीट क्यों की थी।