Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोण्डागांव में 5 लाख रुपये की अवैध सागौन चिरान की बड़ी जप्ती

  कोण्डागांव  . असल बात news.  वन विभाग के उड़नदस्ता दल और विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंडागांव शहर के डीएनके कॉलोनी स्थित प्रेमनग...

Also Read

 

कोण्डागांव  .

असल बात news. 

वन विभाग के उड़नदस्ता दल और विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंडागांव शहर के डीएनके कॉलोनी स्थित प्रेमनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित सागौन चिरान जप्त किया है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी, कोंडागांव के निर्देश पर संयुक्त वनमंडलाधिकारी पश्चिम कोंडागांव उपवनमंडल के मार्गदर्शन में और परिक्षेत्र अधिकारी, कोंडागांव के नेतृत्व में की गई।

वनमंडलाधिकारी कोंडागांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर, डीएनके कॉलोनी स्थित श्री कृष्णपद विश्वास पिता स्व. सुधीर विश्वास के घर पर छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखे गए कुल 17 नग सागौन चिरान 0.153 घन मीटर तथा 01 नग सागौन लट्ठा 0.081 घन मीटर बरामद किए गए। जप्त की गई लकड़ी की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी है। घटनास्थल पर तत्काल अपराध दर्ज करते हुए पीओआर क्रमांक 18487/21 दिनांक 23 जून 2025 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। हालांकि कार्यवाही के समय आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।