Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मोदी सरकार के 11 साल के वादा खिलाफी नाकामी पर भाजपा खुले मंच पर चर्चा कर ले - दीपक बैज

असल बात न्यूज  मोदी सरकार के 11 साल के वादा खिलाफी नाकामी पर भाजपा खुले मंच पर चर्चा कर ले - दीपक बैज रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक ब...

Also Read

असल बात न्यूज 

मोदी सरकार के 11 साल के वादा खिलाफी नाकामी पर भाजपा खुले मंच पर चर्चा कर ले - दीपक बैज

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार के 11 साल के वादा खिलाफ़ी नाकामी पर खुले मंच पर चर्चा करने आ जाये। दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2014, 2019 और 2024 में जो घोषणा पत्र जारी किया था 11 साल में भी उसे घोषणा पत्र के एक भी वादा को पूरा नहीं कर पायी है। जनता मोदी सरकार की गलतनीतियां, वादाखि़लाफ़ी, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, सरकारी कंपनियां की नीलामी से नाराज है। वोट में गड़बड़ी करके भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई है और उसे जनता का समर्थन बता रही है यह हास्यास्पद है। जिस प्रकार से पूरे देश में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां सामने आ रही है, मतदान के प्रतिशत में गड़बड़ियां सामने आ रही है जिसे लेकर लगातार नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी निर्वाचन आयोग से सवाल जवाब कर रहे हैं और जवाबदेही से निर्वाचन आयोग भाग रही है और उसके बचाव में भाजपा खड़ी होती है यह दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को चुनावी वादा याद दिलाये, उन्होंने पूछा  11 साल में मोदी सरकार चुनाव में किये कितने वादे को पूरा किये। क्या अच्छे दिन आ गये? कितने लोगों के खाता में 15-15 लाख रुपए जमा कराये? 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा 11 साल में महंगाई कम क्यों नहीं हुई? मोदी सरकार की मुनाफाखोरी के चलते जनता की मूल जरूरत दूध, दही, चावल, दाल, गेहूं, आटा बेसन, पुस्तक, कॉपी, स्टेशनरी, हवाई चप्पल सब पर ही टैक्स के दायरे में आ गये है। पेट्रोल, डीजल पर मनमाना एक्साइज ड्यूटी लगा कर 30 लाख करोड़ रूपए जनता की जेब से निकाल लिया गया। 450 रू. से कम दर में रसोई गैस देने का वादा था लेकिन दाम में मनमाना वृद्धि कर लूटमार की जा रही है। 11 साल में 22 करोड़ युवाओं के लिये रोजगार को रोजगार क्यों नहीं मिला? किसानों की आमदनी दुगुनी क्यों नहीं हुई? 11 साल में दर्जनभर से अधिक आतंकी हमले देश में हुये मोदी सरकार मौन क्यों?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के नेता बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करने से भाग रहे है। देश की जनता का महंगाई से बुरा हाल है। केंद्र में बैठी सरकार मात्र 2 लोग अडानी, अंबानी की आय बढ़ाने के लिये कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था डूबने की कगार पर है, बैंक डूब रहे है, एलआईसी डूब रहे है, सरकारी कंपनियां बिक रही है, आम लोगों के रोजगार छीने जा रहे हैं, महंगाई का प्रकोप घर-घर में दिख रहा है पर जवाब देने से बचने के लिए भाजपा का नेता धर्म से धर्म को लड़ा कर, जात से जात को लड़ा कर वैमनस्यता फैलाकर राजनीतिक रोटी सेक रहे है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में असफल और नकारा साबित हुई है। अभी हाल ही में देश भर में हुई सर्वे में एक बात सामने आई है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों, रोजगार देने में असफलता, पेट्रोल, डीजल में मनमाना एक्साइज ड्यूटी, रेल यात्रा का महंगा होना, सड़कों पर टोल टैक्स के दरों में वृद्धि एवं आवश्यक वस्तुओं पर भी लगाई गई जीएसटी के चलते आम लोगों के आय एवं बचत घटी है और मुखिया को घर चलाने के लिए घर की आवश्यकताओं को पूर्ति करने के लिए 77 प्रतिशत तक के ऋण लेने पड़े है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को कोई वास्ता नहीं।