कोण्डागांव . असल बात news. 02 जून 2025. जल संचयन एवं संरक्षण की दिशा में मोर गाँव मोर पानी महा अभियान के तहत सभी जनपद पंचायतों में क्ल...
कोण्डागांव .
असल बात news.
02 जून 2025.
जल संचयन एवं संरक्षण की दिशा में मोर गाँव मोर पानी महा अभियान के तहत सभी जनपद पंचायतों में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में जल संरक्षण एवं संचयन के प्रति जागरूकता लाना तथा गाँव में पानी की महत्ता और बचत का तरीके को बताना है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना न करना पड़े। इस प्रशिक्षण में बताया गया की कैसे किसी संरचना का निर्माण जीआईएस पद्धति से किया जाना है जिससे भू जल स्तर में वृद्धि हो, इस प्रशिक्षण में क्लस्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ साथ एन. आर. एल. एम., कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग के मैदानी अमले भी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
*गाँव गाँव में दीवार लेखन और शपथ कार्यक्रम से किया जा रहा है जागरूक*
मोर गाँव मोर पानी अभियान के तहत पंचायत के द्वारा ‘पानी बचाबो, जीवन संवारबो, छत्तीसगढ़ ला हरियर बनाबो‘ जैसे नारों से जल संरक्षण का सन्देश पहुँचाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण जल की एक एक बूंद का मूल्य समझ सकें।