असल बात न्यूज दरम्यानी रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान भारी वाहन एवं संदिग्ध वाहनो को चेक किय...
असल बात न्यूज
दरम्यानी रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान भारी वाहन एवं संदिग्ध वाहनो को चेक किया गया
गश्त के दौरान 5 वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने पर की गई 185 MV एक्ट की कार्यवाही
यातायात जोन दुर्ग द्वारा 17 वाहनो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया
रात्रि 2 बजे तीन संदिग्ध व्यक्ति नेहरू नगर चौक में घुमते पाये जाने पर थाना सुपेला को अग्रिम कार्यवाही सुपुर्द किया गया
दुर्ग। दम्यानी रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दुर्ग/भिलाई का भ्रमण करते समय पुलगांव से जेल तिराहा मार्ग में थाना पद्मनाभपुर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भारी वाहनो एवं संदिग्ध वाहनो को चेक किया जिसमें 5 वाहन चालक नशे की हालत में पाये गये जिस पर निरीक्षक यातायात जोन दुर्ग द्वारा 5 वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया, इसी प्रकार लापरवीपूर्वक वाहन चलाते 12 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई एवं 1 भारी वाहन को पद्मनाभपुर थाना में खडा किया गया साथ ही भारी वाहनों को धीमा एवं सावधानीपूर्वक चलाने हेतु समझाईस दी गई। गश्त के दौरान नेहरू नगर चौक में रात्रि 02.00 बजे 3 संदिग्ध व्यक्ति घुमते पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सुपेला के सुपुर्द किया गया।