Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिला व्हालीबॉल संघ के अध्यक्ष बने कैलाश चन्द्रवंशी, खिलाड़ियों में खुशी की लहर

कवर्धा,असल बात कवर्धा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी को रविवार को सर्वसम्मति से जिला व्हालीबॉल संघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी को रविवार को सर्वसम्मति से जिला व्हालीबॉल संघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय जिले के स्थानीय विश्राम गृह, कवर्धा में आयोजित संघ की विशेष बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकमत होकर श्री चन्द्रवंशी के नाम का समर्थन किया और उन्हें जिले के व्हालीबॉल खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही श्री विजय चन्द्रवंशी को संघ का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी ने कहा कि वे जिले में व्हालीबॉल की गतिविधियों को और अधिक सशक्त एवं संगठित रूप देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि व्हालीबॉल खेल में हमारे जिले की प्रतिभाएं अपार हैं, जरूरत है उन्हें सही मंच, संसाधन और मार्गदर्शन देने की। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि खेल और खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में जिले स्तर पर प्रशिक्षण शिविर, टूर्नामेंट एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों का आयोजन कर खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

श्री कैलाश चन्द्रवंशी के अध्यक्ष बनने पर जिले के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।  खिलाड़ियों और संगठनों ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जिले का व्हालीबॉल खेल एक नई दिशा प्राप्त करेगा। वहीं सचिव पद पर नियुक्त हुए श्री विजय चन्द्रवंशी ने भी कहा कि वे अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संघ को एकजुट और सक्रिय बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। कैलाश चन्द्रवंशी जैसे अनुभवी जनप्रतिनिधि के हाथों में जिला व्हालीबॉल संघ की कमान आना निश्चित ही जिले के खेल विकास के लिए शुभ संकेत है।

असल बात,न्यूज