भिलाई,असल बात धर्मसंघ - पीठ परिषद् - आदित्यवाहिनी - आनंदवाहिनी द्वारा बैशाख शुक्ल पंचमी तिथि विक्रम संवत 2082 तदनुसार दिनांक 2 मई दिन शुक्रव...
भिलाई,असल बात
धर्मसंघ - पीठ परिषद् - आदित्यवाहिनी - आनंदवाहिनी द्वारा बैशाख शुक्ल पंचमी तिथि विक्रम संवत 2082 तदनुसार दिनांक 2 मई दिन शुक्रवार को सनातन धर्म के पुनरुद्धारक भगवत्पाद - शिवावतार आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाभाग की 2532 वे प्राकट्य महोत्सव को पुरे देश में मनाया जा रहा है ! इस अवसर पर पुरी शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ के दुर्ग - भिलाई में सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तो की ओर से 2 मई 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक स्थान स्वास्तिक भवन (शिव मंदिर ) स्मृति नगर जुनवानी भिलाई में शिव आराधना रुद्राभिषेक, सत्संग संगोष्टी, हनुमान चालीसा एवं आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य पर व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ! इस श्रृंखला में धर्म संघ - पीठ परिषद - आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान हिन्दुराष्ट्र संघ, सनातन संत समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचेंगे ! यह कार्यक्रम पुरी शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी द्वारा संस्थापित संगठन आदित्यवाहिनी के तत्वाधान में दुर्ग आदित्यवाहिनी संयोजक नारायण शर्मा जी के सांनिध्य में आयोजित है ...
असल बात,न्यूज