Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

रेत तस्करी रोकने में सरकार असफल रोज हो रही है विवाद जानलेवा घटना

असल बात न्यूज  रेत तस्करी रोकने में सरकार असफल रोज हो रही है विवाद जानलेवा घटना  भाजपा सरकार का रेत तस्करी बंद होने का दावा खोखला रायपुर। भा...

Also Read

असल बात न्यूज 

रेत तस्करी रोकने में सरकार असफल रोज हो रही है विवाद जानलेवा घटना 

भाजपा सरकार का रेत तस्करी बंद होने का दावा खोखला

रायपुर। भाजपा सरकार के अवैध रेत खनन और रेत तस्करी बंद होने के दावा पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत तस्करों का बोलबाला है। अवैध रेत खनन और तस्करी को भाजपा से जुड़े लोगों का खुला संरक्षण है।अवैध रेत खनन और तस्करी रोकने में लगे ग्रामीणों पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ तस्करों के द्वारा लड़ाई झगड़ा, मारपीट और जान लेवा हमले करने की घटना रोज हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बलरामपुर जिला में रेत तस्करों ने पुलिस के जवान के ऊपर ट्रैक्टर चला दी।बालोदा बाजार जिला के पलारी भाटापारा लवण में रेत खनन के काम जोरों पर है। छेरी बेड़ी में रेत खनन को लेकर विवाद हुआ है। धमतरी जिला  के बेलदार गांव पर रेत खनन रोकने गए पंच के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या की कोशिश की गई है। रायपुर जिला राजनंदगांव जिला दुर्ग जिला बिलासपुर जिला रायगढ़ जिला जांजगीर-चांपा कांकेर जिला नारायणपुर जिला प्रदेश का कोई कोना नहीं बचा है जहां अवैध रेत खनन नही हो रहा है जब ग्रामीण विरोध करते हैं तो रेत तस्कर लठैत लेकर उनके साथ मारपीट करते हैं अवैध रेत खनन में लगे वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है सड़के अलग खराब हो रही है और सरकार हाथ में हाथ धरी बैठी है जिस प्रकार से प्रदेश में रेत खनन और रेत तस्करी के काम हो रहा है सरकार के  अवैध रेत खनन  तस्करी रोकने का दावा  सरासर झूठा  है।