असल बात न्यूज यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत लगातार मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सरल एवं सुगम बनाने का क...
असल बात न्यूज
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत लगातार मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सरल एवं सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है
स्मृति नगर सें सूर्या मॉल रोड, इंदिरा मार्केट, बस स्टैंड में खड़ी दो पहिया वाहन को क्रेन उठा कर यातायात कार्यालय लाया गय
वही चार पाहिया वाहनों में लाक लगाने एवं सड़क में खड़ी बसों पर ऑनलाइन चालान किया गया
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा व्यपारियों को भी सड़क में सामान दोबारा ना रखने दी गई समझाईस
विगत दिनों पूर्व दुर्ग में इंदिरा मार्केट, में सड़क में वाहन खड़ा ना हो इसे देखते हुवे रोड मार्किग (एज मार्किग) करवाया गया
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार जिले के मार्ग व्यवस्था एवं मार्केट क्षेत्र में यातायात का सुगम और सुरक्षित आवागमन का प्रयास किया जा रहा है इसी कडी में रात्रि को स्मृति नगर सें सूर्या माल रोड एवं इंदिरा मार्केट में खड़ी दो पहिया वाहन को क्रेन सें उठा कर यातायात कार्यालय लाया गया एवं चारपाहिया वाहनों में ऑनलाइन चालान किया गया। इसी प्रकार दुर्ग बस स्टैंड एवं मालवीय नगर सें गंजपारा के बीच में सड़क में खड़ी चार पहिया वाहन में लाक लगाया गया एवं सड़क में पार्क किये गये बसों में ऑनलाइन चालान किया गया।
साथ ही व्यपारियों को भी समझाईश दी गयी की दुकान के बाहर सडक पर किसी भी प्रकार का सामान ना रखे जिसे मार्ग में बाधा उत्पन्न ना हो एवं हाथ ठेला लेकर व्यवसाय करने वाले को समझाईस दी गई थी कि वे अपना ठेला सफेद पट्टी (एज मार्किग) के बाहर दुकान की ओर लगायेगें सडक पर कोई भी दुकान व ठेला नहीं लगेगा। इंदिरा मार्केट दुर्ग में अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही के बाद यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक किनारे वाहन चालको के लिए सफेद पट्टी (एज मार्किग) करवाया गया जिससे पट्टी सें इस पार सडक पर वाहन खडा पाये जाने पर नो पार्किग की कार्यवाही की जावेगी।