Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बेरला सरपंच संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रघुवीर ‘पिंटू’ सिन्हा ने विधायक श्री दिपेश साहू से की सौजन्य भेंट, की आभार व्यक्त

  बेमेतरा. असल बात news.   ग्राम पंचायत रेवे के सरपंच श्री रघुवीर ‘पिंटू’ सिन्हा हाल ही में जनपद पंचायत बेरला सरपंच संघ के अध्यक्ष निर्वाचित...

Also Read

 



बेमेतरा.

असल बात news.  

ग्राम पंचायत रेवे के सरपंच श्री रघुवीर ‘पिंटू’ सिन्हा हाल ही में जनपद पंचायत बेरला सरपंच संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस अवसर पर उन्होंने बेमेतरा विधायक श्री दिपेश साहू से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद लिया और उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री सिन्हा ने विधायक श्री साहू का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा की “आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने हमेशा हमें जनसेवा के लिए प्रेरित किया है। आज जो विश्वास जनपद क्षेत्र के समस्त सरपंच साथियों ने मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए गर्व और ज़िम्मेदारी दोनों का विषय है। मैं सभी सरपंच साथियों का भी तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया। मैं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”इस अवसर पर विधायक श्री दिपेश साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा श्री रघुवीर ‘पिंटू’ सिन्हा जी का चयन उनके कार्य के प्रति निष्ठा, जनसेवा की भावना और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में सरपंच संघ जनसमस्याओं के समाधान हेतु और भी अधिक सशक्त तरीके से कार्य करेगा।”विधायक श्री साहू ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों की भूमिका ग्रामीण विकास की रीढ़ होती है। जब नेतृत्व मजबूत और प्रतिबद्ध होता है, तो विकास के रास्ते स्वतः बनते हैं। मैं हमेशा जनप्रतिनिधियों और पंचायतों के साथ खड़ा हूँ, और क्षेत्र के हर पंचायत वासियों की प्रगति हेतु निरंतर कार्य करता रहूंगा।”भेंट के दौरान जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र के अनेक सरपंचगण, जनप्रतिनिधि व स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने श्री सिन्हा को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दीं।