Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जनसंपर्क दौरे में ग्रामीणों ने की शिकायत, नहीं मिल रहा मनरेगा के तहत काम, मनरेगा को कमजोर करके मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है भाजपा सरकार - ताम्रध्वज साहू

दुर्ग,असल बात दुर्ग। दुर्गग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करग...

Also Read

दुर्ग,असल बात




दुर्ग। दुर्गग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करगाडीह, बोरीगारका, जंजगिरी,मतवारी, रिसामा,मातारोडीह एवं कातरो में जन सम्पर्क दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन उनकी मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस के संघठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ से कांग्रेस पार्टी में नए लोगों के साथ महिलाओं एवं युवाओं को भी जोड़ने का आह्नान किया है।

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू विभिन्न ग्राम में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद कर रहें है और उनकी समस्यायों से विभागीय अधिकारियों को निरंतर अवगत करा रहे।

उन्होंने ने सभी ग्राम में जो सबसे बड़ी समस्या है गांव के लोगों को मनरेगा में काम नहीं मिलना, जबकि कांग्रेस के सरकार में प्रतिव्यक्ति को 100 दिनों का कार्य दिया गया था। लेकिन भाजपा की डबल इंजीन की सरकार मजदूरों को काम नहीं देकर उनके साथ अन्याय कर रही है।

श्री साहू ने कहा की हमारे जिले में करीब 1,50,000 मजदूर मनरेगा के तहत काम करते थे, लेकिन अब सिर्फ 10,000 मजदूरों को ही काम मिल रहा है। इससे मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो रही है, और बेरोजगारी के कारण वे घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।


इस अवसर पर , अध्यक्ष ब्लांक कांग्रेस कमेटी प्रदीप चन्द्रकार,अध्यक्ष केश शिल्प कला बोर्ड नंद कुमार सेन, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्रकार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष महिला पुष्पा साहू,जामवंत गजपाल, घनश्याम गजपाल, जनार्दन साहू, दुलरवा सोनबेर, प्रेमचंद सोनबेर, चुम्मन यादव, रेखा अजय चतुर्वेदी, कमल सुखतेल, बलदाऊ देशमुख, अरुण वर्मा,राजा साहू, प्रहालाद वर्मा, द्वारिका साहु, राजू चन्द्रकार, बेकुंठ महानंद, युगल साहू, पदुम गजपाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

असल बात,न्यूज