आज, स्वास्थ्य सुविधाएं सबसे अधिक महत्वपूर्ण, छोटे से स्वास्थ्य शिविर से लोगों को मिल जाता है बड़ा लाभ - सांसद विजय बघेल भिलाई . असल बात न्यू...
आज, स्वास्थ्य सुविधाएं सबसे अधिक महत्वपूर्ण, छोटे से स्वास्थ्य शिविर से लोगों को मिल जाता है बड़ा लाभ - सांसद विजय बघेल
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में स्वास्थ्य सुविधाएं,लोगों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं.अनेक ऐसी बीमारियां हो गई हैं जिससे परिवार का कोई एक सदस्य भी पीड़ित हो जाता है तो पूरा घर-परिवार तबाह हो जाता है.उन्होंने कहा कि ऐसे समय में छोटे से स्वास्थ्य शिविर भी आम लोगों के लिए काफी लाभकारी होते हैं. उन्होंने यहां खुर्सीपार में आयोजित एम्स तुहर द्वार स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उक्ताशय की बातें कहीं.
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एम्स तथा जिला अस्पताल के विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की. शिविर में नेत्र,ऑर्थो,डेंटल,डायबिटीज,हृदय रोग से संबंधित विभागों के चिकित्सक सेवाएं देनें पहुंचे थे. इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया तथा चिकित्सकीय सुविधाये प्राप्त की.मरीजो को परीक्षण किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई. शिविर में दिन भर मरीजों की भीड़ लगी रही. शाम के बाद यह भीड़ और बढ़ गई.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि जन सेवा,मानव सेवा के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों को सभी वर्ग के द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाना चाहिए.आज आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या से घिर जाने पर सबसे अधिक कठिन परिस्थितियों से जूझना पड़ता है. इस तरह की नई -नई बीमारियां आ गई है कि किसी भी सदस्य के इससे पीड़ित हो जाने से पूरा परिवार उजड़ जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को समझा है. आज देश में आयुष्मान योजना के साथ अनेक सारी ऐसी योजनाएं शुरू की गई है जिससे हम लोगों को किसी भी जटिल बीमारी का इलाज करने में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना ना पड़े. उन्होंने छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में एम्स की स्थापना का उल्लेख लेकर करते हुए कहा कि हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया. उन्होंने ही छत्तीसगढ़ राज्य में एम्स की स्थापना की योजना भी तैयार की. उनके साथ तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और सांसद रमेश बैस जी की भी यहां एम्स की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा चाहते हैं. एम्स में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हैं. हमें एम्स की सुविधाओं को बनाए रखने तथा चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने सदैव प्रयास करना चाहिए.
इस अवसर एम्स के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने कहा कि एम्स में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही हैं.. यहां के चिकित्सक समर्पित भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जहां एमबीबीएस और बीएससी नर्सिंग के कोर्स भी संचालित हैं.क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को यहां चिकित्सकीय शिक्षा दिलाने का लाभ उठा सकते हैं. शिविर में डॉक्टर वरिष्ठ नेता रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद सक्सेना,एम्स के डॉक्टर बोरकर,डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दी. आयोजकों में स्वाति साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इस अवसर पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन,राम जन्मोत्सव समिति के स्थानीय अध्यक्ष मनीष पांडेय,श्रीमती स्वीटी कौशिक,निखिलेश दावड़ा, पार्षद श्याम सुंदर राव मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, शिवकुमार बघेल, रमेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे. कार्यक्रम में अंत में आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का नन्हे पौधे भेंट कर सम्मान किया गया.