रायपुर . असल बात न्यूज़. पहले सुना था कि...बृजमोहन नहीं 'आंधी" है... आज राजधानी *रायपुर* में यह..... देखने का भी मिला.... ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
पहले सुना था कि...बृजमोहन नहीं 'आंधी" है... आज
राजधानी *रायपुर* में यह..... देखने का भी मिला....
आज यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा अत्यंत धूमधाम से मनाया गया.इस दौरान उन्हें बधाइयां देने पूरे छत्तीसगढ़ से दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे. अभी जबकि रोज,प्रतिदिन तेज धूप निकल रही है.. लेकिन आज मौसम ने शाम को करवट बदला और शाम को तेज आंधी चलने लगी. काफी देर तक जमकर बारिश भी हुई.
आंधी चल रही थी.... बारिश हो रही थी... बारिश की तेज बौछारे... वहां हाल तक भी पहुंच जा रही थी.. उस समय भी उनके समर्थको, कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ वहां उपस्थित थी. बृजमोहन अग्रवाल भी वहीं डटे रहे.... अपने शुभचिंतकों... समर्थकों की शुभकामनाएं,.. अभिवादन... स्वीकार करते रहे.. बड़ों से उन्होंने आशीर्वाद लिया...
शाम गहराते-गहराते यहां वातावरण में काफी ठंडक आ गई थी.