बालोद। रील, रील, रील… आजकल युवाओं को रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने की सनक सवार हो गई है. ऐसा ही जान जोखिम में डालकर रील बनाने का मामला ...
बालोद। रील, रील, रील… आजकल युवाओं को रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने की सनक सवार हो गई है. ऐसा ही जान जोखिम में डालकर रील बनाने का मामला बालोद जिले में आया है, जिसमें युवक बाइक को सीढ़ियों के बगल से 55 फीट ऊंचे तांदुला बांध पर चढ़ाते नजर आ रहा है. युवक तांदुला बांध के नीचे से ऊपर जाने के लिए पार पर बनाए गए सीढ़ियों के किनारे से बाइक को चलाते हुए ऊपर जा रहा है. इसमें सीढ़ियों के बगल से चलते हुए खतरे के अतिरिक्त थोड़ी सी भी रफ्तार तेज होने पर सीधे बांध में गिरने का खतरा साफ नजर आ रहा है. एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर की पहचान की गई है. बहुत जल्द ही इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.