कबीरधाम,असल बात जिला कबीरधाम में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी तथा सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल ...
कबीरधाम,असल बात
जिला कबीरधाम में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी तथा सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ओआर (Orderly Room) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न थानों एवं इकाइयों से आए पुलिसकर्मियों ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं विभागीय समस्याओं को खुले मन से पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया।
श्री सिंह ने प्रत्येक पुलिसकर्मी की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित शाखा प्रभारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्यों के कुशल संचालन के लिए पुलिसकर्मियों का मानसिक रूप से स्वस्थ एवं तनावमुक्त रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, "एक समर्पित और संतुलित बल ही मजबूत कानून व्यवस्था की रीढ़ होता है। इसलिए हमारी पहली जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्मचारियों की समस्याओं को समझें, उन्हें दूर करें और उनके साथ संवाद बनाए रखें।"
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि ओआर का उद्देश्य केवल समस्याएं सुनना नहीं, बल्कि एक ऐसा संवाद मंच तैयार करना है जहाँ अधिकारी और कर्मचारी परस्पर विश्वास के साथ विचार-विमर्श कर सकें। इसी संवाद के माध्यम से संगठन के भीतर पारदर्शिता, समन्वय और कार्यकुशलता का वातावरण निर्मित होता है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ करने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि *"पुलिस विभाग आपके हर उचित एवं न्यायोचित समस्या के समाधान के लिए कृतसंकल्प है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक मुद्दे का निपटारा समयबद्ध व संवेदनशील ढंग से किया जाए।"
कार्यक्रम के अंत में श्री सिंह ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को यह संदेश भी दिया कि वे अपने कार्यस्थल को कर्तव्य, सेवा और आत्मगौरव का स्थान मानें, तथा आमजन के प्रति सौहार्द और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने विश्वास जताया कि जब पुलिस बल आत्मविश्वास से भरा और समस्या-मुक्त होगा, तभी समाज में सुरक्षा, शांति और विश्वास की भावना सुदृढ़ हो सकेगी।
असल बात,न्यूज