असल बात न्यूज जयंती नगर, मोहन नगर में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा मकान मालकीन व्दारा कराया जा रहा था, अवैध कार्य मकान मालकिन सहित 2 आरोपी...
असल बात न्यूज
जयंती नगर, मोहन नगर में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा
मकान मालकीन व्दारा कराया जा रहा था, अवैध कार्य
मकान मालकिन सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के विरूद्ध की गयी पीटा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही
दुर्ग। सूचना प्राप्त हुई कि जयंती नगर, मोहन नगर स्थित मकान में मकान मालकीन व्दारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए देह व्यापार कराया जा रहा है।
उक्त सूचना पर विधिवत् टीम गठित की जाकर, प्वाइंटर नियुक्त कर जयंती नगर स्थित मकान में भेजा गया। मकान मालकीन शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष की नियमानुसार तलाशी लिए जाने पर आपत्तिजनक सामग्री, नगदी रकम 12000/- रूपये, मोबाईल एवं चिन्हित 500-500 रूपये के 2 नोट बरामद किया गया। मकान के कमरे की तलाशी लिए जाने पर 2 ग्राहक जसप्रीत सिंह एवं लखन सिंह मिले जिनकी तलाशी लेने पर नगदी रकम एवं आपत्तिजनक सामग्री इनसे बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया।
मकान मालकीन शशि उपाध्याय से पूछताछ करने पर अवैध रूप से देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियो का कृत्य अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में श्री चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, निरीक्षक केशवराम कोशले, थाना प्रभारी मोहन नगर, म.प्र.आर. भेनू ठाकुर, म.आर. सपना सिंह राजपूत, देवकी साहू, आर. कमलेश यादव, उप निरीक्षक अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही ।