Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शांति नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया हेलमेट बैंक का उद्घाटन, विधायक रिकेश की अनूठी पहल को सराहा

भिलाई,असल बात भिलाई नगर,। वैशाली नगर विधानसभा में आज "हेलमेट बैंक" का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन ने किया। आपको बता...

Also Read

भिलाई,असल बात



भिलाई नगर,। वैशाली नगर विधानसभा में आज "हेलमेट बैंक" का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन ने किया। आपको बता दें कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने श्रमिक दिवस पर हेलमेट बैंक प्रारंभ किया है, जो कि जीरो रोड, दिगंबर जैन मंदिर के सामने शांति नगर में है। श्री सेन ने दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया के लिए सीट बेल्ट को आवश्यक बताते हुए कहा कि यातायात नियम भी यह कहता है, साथ ही माननीय न्यायालय का भी निर्देश है। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की जान हेलमेट नहीं पहनने से होती है। हेलमेट को दुपहिया चलाते समय आदत बनाने के लिए उन्होंने हेलमेट बैंक शुरू किया है।


जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन, भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर लाल देवांगन ने सुपेला , वैशाली नगर, कोहका और कैंप मंडल अध्यक्षों के साथ हेलमेट बैंक का फीता काट कर उद्घाटन किया। श्री देवांगन ने बताया कि फिलहाल हेलमेट बैंक में लगभग 5 हजार हेलमेट रखें गए हैं, जिसे वैशालीनगर और भिलाई विधानसभा के ऐसे लोग जो अच्छा हेलमेट नहीं ले पाते, आर्थिक अभाव के चलते हेलमेट बगैर वाहन चलाते हैं, वो 1 रूपये प्रतिदिन किराये के आधार पर बैंक से हेलमेट प्राप्त कर सकते हैं।


शंकर लाल देवांगन ने कहा कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन जनहित में ऐसे कई अनूठे कार्य लगातार कर रहे हैं। विधायक सेन की पहल से मई दिवस पर कैंप क्षेत्र के श्रमिकों के बच्चों के लिए जेपी नगर कैंप में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किया गया है जिससे क्षेत्र के लगभग 600 बच्चे इसी शिक्षा सत्र से प्रवेश ले सकेंगे। हेलमेट बैंक की परिकल्पना विधायक ने लोगों तक आसानी से हेलमेट पहुंचाने का प्रयास है। 1 रूपये प्रतिदिन के किराये पर हेलमेट लेकर ऐसे लोग जो हेलमेट नहीं खरीद सकते सुरक्षित रूप से वाहन चला सकेंगे।


गौरतलब हो कि हेलमेट बैंक से हेलमेट किराये पर लेने के लिए आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आरसी व राशन कार्ड की छाया प्रति के साथ महज 1 रूपये देकर जरूरतमंद लोग हेलमेट ले सकेंगे। यहां हेलमेट 1 रूपये प्रतिदिन के किराया पर दिया जाएगा। हेलमेट लेने के बाद अधिकतम 30 दिन पश्चात वो हेलमेट बैंक आकर अपना पंजीयन रिनीवल करा सकते हैं। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशी भगत, तरूण सिंह, दीपक भोंडेकर, गोपाल साहू, विजय शुक्ला, मोतीलाल श्रीवास्तव, मुखविंदर सिंह, अवतार सिंह मेहरा, सतबीर सिंह, विवेक सेन, मनीष सिंह, हरिश्चंद्र कनौजिया, मनमीत कौर, बी रामाराव, प्रदीप गुप्ता, संदीप यादव, तसविंदर सिंह, दीपक गुप्ता, अखिलेश सिंह, हरजिंदर सिंह, बाबी चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

असल बात,न्यूज