Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुशासन त्यौहार में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषित आहार विधायक द्वारा वितरित किया गया

असल बात न्यूज  सुशासन त्यौहार में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषित आहार विधायक द्वारा वितरित किया गया निगम भिलाई। न...

Also Read

असल बात न्यूज 

सुशासन त्यौहार में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषित आहार विधायक द्वारा वितरित किया गया



निगम भिलाई। नगर निगम भिलाई के जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें वार्ड क्षेत्र के नागरिक आवेदन किए गए थे, उसका निराकरण किया गया। निराकृत आवेदन  के बारे में संबंधित आवेदकों को बताया गया। उनके द्वारा दी गई शिकायत का जो निराकरण  किया गया ओर मांग के अनुसार उसका समाधान किया गया। इसी तारतम्य में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा 9 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरित किया गया ।इसके साथ ही आठ कुपोषित बच्चों को सुपोषित आहार किट प्रदान किया गया। विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास है कि कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे। गर्भवती महिलाओं को बराबर आहार मिले। जिससे मां स्वस्थ रहे, आने वाले बच्चे भी स्वस्थ रहें।  नेहरू नगर जोन  में कुल 15 वार्डों में से 751 मांग 546 प्राप्त  हुई थी। जिसमें से 522 का निराकरण कर दिया गया। शिकायत 205 मिले थे उसमें से 189 का निराकरण कर दिया गया है। शेष का प्राक्कलन बनाकर के प्रक्रिया में ला दिया गया है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं संबंधित शिकायतों का जो निराकरण हुआ है उसका  औचक निरीक्षण जोन आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी को लेकर कर रहे हैं। संबंधित शिकायतकर्ता से जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं, कि उनके समस्या का निराकरण हुआ कि नहीं, उन्हें कोई शिकायत तो नहीं है। शिविर के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, कार्यपालन अभियंता अखिलेश चंद्राकर,  जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी आदि अपने दल के साथ उपस्थित रहे। आगामी सुशासन तिहार समाधान शिविर जोन क्रमांक 2  शिविर स्थल मंगलवार को नव निर्मित लोकांगन परिसर वैशाली नगर में लगाया जायेगा। जिसमें सम्मिलित वार्ड 14 शांति नगर, वार्ड 15 अम्बेडकर नगर, वार्ड 16 सुपेला, वार्ड 19 राजीव नगर, वार्ड 20 वैशाली नगर, वार्ड 27 शास्त्री नगर, वार्ड 28 प्रेमनगर, वार्ड 29 वृंदानगर है। नागरिक शिविर स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर जाकर अपने मांग एवं शिकायत पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर सकते है। शिविर के सहायक नोडल अधिकारी जोन आयुक्त येशा लहरे, प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्वेता वर्मा एवं उपअभियंता अर्पित बंजारे होगें। 

शनिवार को हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुण्ड सामुदायिक भवन में लगाया जायेगा। जिसमें सम्मिलित वार्ड 21 कैलाश नगर, वार्ड 22 कुरूद बस्ती, वार्ड 23 घासीदास नगर, वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 25 जवाहर नगर है। इसके प्रभारी अधिकारी सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा को कार्य सौंपा गया है। जिसका समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक होगा। वहां पर पूर्व में दिए गए आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को बताया जाएगा। सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग के साथ वहां पर उपस्थित रहेंगे। नए आवेदन भी लिए जाएंगे।  संबंधित वार्ड  के सभी नागरिकों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम  भिलाई ।