*विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत 91 हितग्राहियों को किया गया सामग्रियों का वितरण* कोंडागांव . असल बात news. 05 मई 2025. मुख्यमंत्री श्री ...
*विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत 91 हितग्राहियों को किया गया सामग्रियों का वितरण*
कोंडागांव .
असल बात news.
05 मई 2025.
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कोंडागांव जिले में समाधान शिविर का शुभारंभ हुआ। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम खाले मुरवेण्ड में आयोजित समाधान शिविर का केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ, जिसमें खाले मुरवेंड, डोंडेरापारा, सालेभाट और चिपरेल ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन शामिल हुए। शिविर में सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।
केशकाल विधायक श्री टेकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जनता के समस्याओं के समाधान की शुरूआत आज से हो रही है। जिले में लगभग 95 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ समुचित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि पूरे देश के नागरिकों के साथ छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में सभी व्यक्ति का पक्का मकान हो। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 18 लाख आवास की स्वीकृति दी गई हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छुटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवास प्लस 2.0 का सर्वे कार्य जारी है और इस दौरान कोई भी पात्र हितग्राही छूटने न पाए। शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है साथ ही जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन से हर घर पेयजल पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं को बहुत राहत मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का पहला दिन है। इस दौरान पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी देने के साथ ही प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। साथ उन्होंने महिलाओं को अपने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की अपील की। इस मौके पर विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा शिविर स्थल में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भी अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री टेकाम एवं अतिथियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों के निराकरण पश्चात शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया। इसके अंतर्गत मछली पालन विभाग द्वारा 02 नग जाल का वितरण, 06 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का वितरण, 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण, 11 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 04 कृषकों को किसान किताब, 06 गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी और उद्यानिकी विभाग द्वारा 22 हितग्राहियों को सब्जी बीज वितरण और कृषि विभाग द्वारा 06 किसानों को धान बीज का वितरण किया गया।
विभिन्न विभागों से कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सर्वाधिक 32 और खाद्य विभाग को 31 आवेदन सहित परिवहन विभाग को 14, समाज कल्याण को 08, वन विभाग को 05, राजस्व विभाग को 04, क्रेडा विभाग को 03 तथा कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग को दो-दो एवं विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और जल संसाधन विभाग के एक-एक आवेदन शामिल है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नंदनी पोटाई सहित जनपद सदस्यगण, विभिन्न गांवों के सरपंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।