Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना उतई की कार्यवाही, प्रतिबंधित नशीली दवाओ के 4 सौदागर पुलिस गिरफ्त मे

असल बात न्यूज  थाना उतई की कार्यवाही, प्रतिबंधित नशीली दवाओ के 4 सौदागर पुलिस गिरफ्त मे थाना उतई अंतर्गत ग्राम सेलूद पाटन रोड से दो आरोपियो ...

Also Read

असल बात न्यूज 

थाना उतई की कार्यवाही, प्रतिबंधित नशीली दवाओ के 4 सौदागर पुलिस गिरफ्त मे

थाना उतई अंतर्गत ग्राम सेलूद पाटन रोड से दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर्स व्यवसायी करता था प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग। सूखे नशा का व्यापार करने वाले पैडलर एवं सप्लायर के विरूद्व कठोर कार्यवाही के क्रम में उतई पुलिस कोे जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेलूद से पाटन जाने के मार्ग पर मानिकचौरी मोड के पास दो व्यक्ति नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया थाना उतई से विशेष टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर गवाहो के साथ रेड कार्यवाही की गई जहां दो युवक एक्टीवा वाहन के साथ मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया दोनो का नाम पता पूछने पर अपना नाम कृष्णा यादव उम्र 21 साल सा. बठेना थाना पाटन व अजय यादव उम्र 21 साल सा. घुघवा (क) थाना पाटन का रहने वाला बताया जिनकी तलाशी लेने पर कृष्णा यादव के कब्जे से एक नीले रंग के बैग के अंदर प्रतिबंधित दवाई proxiohm - spas 40 रेपर में कुल 960 नग नीले रंग की कैप्सुल एवं alprzolum tablet 0.5 mg 30 नग टेबलेट एवं वाहन एक्टिवा व बिक्री की रकम 300रू एवं मोबाईल को जप्त किया गया एवं अजय यादव के कब्जे से एक गुलाबी रंग थैला में रखा proxiohm - spas 10 रेपर में 240 नग नीले रंग की कैप्सुल एवं alprzolum tablet 0.5 mg 38 नग टेबलेट को बरामद किया गया एवं बिक्री की रकम 500 रू एवं मोबाईल आरोपियों से कडाई से *पूछताछ करने पर बताये कि पाटन पुराना बस स्टैण्ड मे इटली दोसा बनाने वाले मनोज डोंगरे द्वारा उन्हें नशीली दवाईयों की सप्लाई की जाती है। तत्पश्चात तत्काल पुलिस टीम के द्वारा पाटन में मनोज डोंगरे के पते पर दबिश दी गई जहां मनोज डोंगरे को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह पाटन पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां खरीद कर मोटा मुनाफे के लालच में कृष्णा यादव , अजय यादव को सप्लाई करना स्वीकार किया। मनोज डोंगरें के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई alprzolum tablet 0.5 mg 20 नग टेबलेट को जप्त किया गया। तत्पश्चात ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमति जागेश्वरी साहू को सूचना से अवगत कराया गया तथा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड पाटन में रेड कार्यवाही की गई जिसमें मेडिकल स्टोर्स के संचालक गोवर्धन सिन्हा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अधिक मुनाफे के लालच में बिना इस्क्रीप्शन प्रतिबंधित दवाईयो की बिक्री करना स्वीकार किया सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से alprzolum tablet 0.5 mg  300 नग टेबलेट एवं बिक्री की रकम 2000रू जप्त किया गया। कुल जुमला कीमती 79,499 रू. आरोपी गण के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।                    

कृष्णा यादव  उम्र 21 साल सा. बठेना थाना पाटन, अजय यादव उम्र 21 साल सा. घुघवा थाना पाटन, मनोज डोंगरे उम्र 27 साल सा. रामनगर बिजली ऑफिस के पास राजनांदगांव हाल पता पुराना बस स्टैण्ड पाटन जे.जे. लॉन, गोवर्धन लाल सिन्हा उम्र 45 साल सा. केसरा थाना रानीतराई हाल सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पाटन  के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यु. रिमांड पर भेजा गया । 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, ड्रग इंस्पेक्टर जागेश्वरी साहू दुर्ग ,उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र. आर. महेश देवांगन , प्र. आर. कौशल साहू ,आरक्षक दुष्यंत लहरे, राजीव दुबे ,धुव्र नारायण , सुरेन्द्र चौहान , मुकेश यादव , मनोज सिन्हा , कमल साहू , की सराहनीय भूमिका रही है।