Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने विगत 3 दिनों में अलग-अलग जगहों पर कायम किये 7 प्रकरण, कुल 48.78 देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त

असल बात न्यूज  आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने विगत 3 दिनों में अलग-अलग जगहों पर कायम किये 7 प्रकरण, कुल 48.78 देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त प्रकर...

Also Read

असल बात न्यूज 

आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने विगत 3 दिनों में अलग-अलग जगहों पर कायम किये 7 प्रकरण, कुल 48.78 देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त

प्रकरणों में कुल 7 आरोपियों के कब्जे से 6 वाहन जप्त कर आरोपियों भेजा जेल




दुर्ग। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी श्री जी.के भगत व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में विगत 3 दिवसों में अलग-अलग स्थानों से कुल 7 प्रकरण कायम किये गये हैं। प्रकरणों के क्रम में 10 मई 2025 को गश्त के दौरान महमरा एनीकट मार्ग पर जिला दुर्ग में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन कुंभकार पिता बलराम कुंभकार उम्र 21 वर्ष, निवासी बोरई थाना पुलगांव जिला दुर्ग के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 31 नग पाव देशी मदिरा मसाला, कुल मात्रा  5.58 बल्क लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य 3100 रूपये है एवं एक काले रंग की दुपहिया वाहन हीरो स्पेंडर को जप्त कर आबकारी अधिनियम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक गीताजंली तारम द्वारा विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

11 मई 2025 को आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अलग-अलग 5 प्रकरण कायम किये गए है

प्रथम प्रकरण में भोर गश्त के दौरान वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए ग्राम जामगांव-अमलीडीह मार्ग पर 34 पाव देशी मसाला, मात्रा 6.12 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 3400 रूपये है, परिवहन करते हुए आदतन अपराधी राजकुमार सोनकर निवासी जमराव को उसके दोपहिया वाहन टीवीएस एक्सएल के साथ पकड़े, उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत  प्रकरण दर्ज कर अरविन्द साहू आबकारी उप निरीक्षक द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया है।  

द्वितीय प्रकरण में गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग के द्वारा ग्राम घिंकुड़िया थाना नन्दिनी नगर जिला दुर्ग में अवैध शराब के धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपी सूरज बंजारे पिता हेमचंद बंजारे उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी थाना नन्दिनी नगर जिला दुर्ग के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 56 नग पाव देशी मदिरा मसाला, कुल मात्रा 10.08 बल्क लीटर, जिसका बाजार मूल्य 5600 रूपये है एवं एक मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो सीजी जप्त कर आबकारी अधिनियम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार नेताम द्वारा विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

तृतीय प्रकरण में कुरूद रोड कोहका जिला दुर्ग में एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से कुल 45 नग विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल पाव, मात्रा 8.1 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5400 रूपये है, जप्त कर आरोपी कृष्णा सिन्हा पिता सावतराम उम्र 50 वर्ष, निवासी नवागांव थाना बोरी जिला दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त भिलाई 2 सुप्रिया तिवारी द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया गया है।  

चौथे प्रकरण में कुम्हारी कूकदा रोड जिला दुर्ग में एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल से कुल 50 नग देशी मसाला मदिरा शोले पाव मात्रा 9 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5000 रूपये है, जप्त कर आरोपी भरत जगत पिता इंद्रो जगत, निवासी रूप नगर महामाया रोड कुम्हारी जिला दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त भिलाई 4 भोजराम रत्नाकर द्वारा प्रकरण विवेचना में लिया गया है।  

पाँचवे प्रकरण में कुम्हारी में आरोपी पुरुषोत्तम सोनी पिता लक्ष्मीनाथ, निवासी शांतिनगर कुम्हारी से कुल 25 नग पाव देशी मसाला मदिरा शोले, मात्रा 4.5 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 2500 रूपये है, बरामद कर आबकारी अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त भिलाई 1 पंकज कुजूर द्वारा प्रकरण में विवेचना की जा रही है। साथ ही एक अन्य प्रकरण में गश्त के दौरान ग्राम नवागांव थाना बोरी जिला दुर्ग में अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सनतन देशलहरे पिता गुर्गा प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी नवागांव थाना बोरी जिला दुर्ग के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैले में 30 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 5.40 बल्क लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य 3000 रूपये है एवं एक काले रंग की “दुपहिया वाहन हीरो स्पेंडर प्लस को जप्त कर आबकारी अधिनियम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा विगत 3 दिवसों में 7 प्रकरण कायम कर कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा, 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा एवं 6 नग दुपहिया वाहन जप्त किया गया है। उक्त प्रकरणों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, संतोष दुबे, आबकारी आरक्षक देव प्रसाद पटेल, संदीप तिर्की, खुलदीप, वाहन चालक दीपक राजू, दुर्गेश कुर्रे, धनराज खरे, नोहर साहू का विशेष योगदान रहा।