रायपुर,बिलासपुर बिलासपुर। 24 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 150 सदस्यों का दल तुर्किस्तान की यात्रा पर जाने पूरी प्लानिंग नि...
रायपुर,बिलासपुर
बिलासपुर। 24 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 150 सदस्यों का दल तुर्किस्तान की यात्रा पर जाने पूरी प्लानिंग निश्चित कर चुका था, परंतु भारत पाकिस्तान युद्ध में तुर्किस्तान के द्वारा पाकिस्तान का साथ देने की वजह से आज हुई बिलासपुर में एक वृत्त बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं विदेश यात्रा संयोजक श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू के आवाहन पर सभी सदस्यों ने एक स्वर से तुर्किस्तान जाने का अपना फैसला बदल डाला।
*जो हमारा नहीं वह, किसी काम का नहीं*
जिस देश ने परोक्ष या अपरोक्ष रूप से पाकिस्तान को सपोर्ट किया है, ऐसे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में हम कोई योगदान नहीं देंगे, ना तो हम तुर्किस्तान की यात्रा करेंगे बल्कि और कोई जाने वाले होंगे उन्हें भी हम सचेत करेंगे कि वे न जाएं.
संगठन का 150 सदस्यों का यह दल अब तुर्किस्तान की बजाय वियतनाम की यात्रा करेगा।
यात्रा के सहसंयोजक सुरेश मंगल बिल्हा ने विस्तृत रूप से बताया कि , छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा इस वर्ष अग्रवाल समाज के सदस्यों के लिए तुर्किस्तान का विदेश Tour जाने का प्रोग्राम तय हुआ था, परंतु अभी तुर्किस्तान Ne युद्ध के दौरान पाकिस्तान का साथ दिया, इसलिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की एक विशेष बैठक की अध्यक्षता कर रहे, डॉक्टर अशोक अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष Ne उपस्थित सभी सदस्यों की राय से घोषणा की कि अब यह शैक्षणिक टूर तुर्किस्तान नहीं जावेगा। हम सभी इस वर्ष वियतनाम जाएंगे ।
प्रत्येक उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर ,इस घोषणा की प्रशंसा करते हुए सहमति प्रदान की।
राजेंद्र अग्रवाल राजू
विदेश शैक्षणिक यात्रा संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
असल बात,न्यूज