*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश रायपुर . असल बात news. 29 अप्रैल 2025. छ...
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर .
असल बात news.
29 अप्रैल 2025.
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार, संघ लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कल इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा नगर निगमों में महापौर सम्मान राशि दी जाती है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि इसी निधि के अंतर्गत दी जाएगी।
"असल बात न्यूज़" की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के संबंध में राज्य सरकार को एक सुझाव भी है कि जो भी प्रतियोगी युवा यूपीएससी अथवा स्टेट पीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं, सभी का सिलेक्शन तो इसमें नहीं हो सकता, जब तक सिलेक्शन नहीं हो जाता, एक बार परीक्षा में बैठ जाने के बाद जब तक उनका सिलेक्शन नहीं हो जाता अथवा परीक्षा देने की निर्धारित आयु पूरी नहीं हो जाती तब तक इन प्रतियोगी छात्रों को बेरोजगारी भत्ता के तौर पर एक लंब सम्ब राशि प्रदान करना शुरू किया जा सकता है. इसमें अलग से और भी क्राइटेरिया तय किया जा सकता है. इससे प्रतिभागी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी सहायता मिल सकेगी. और युवा अधिक लग्न के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. पढ़े- लिखे युवाओं को आगे की तैयारी के लिए, एक राशि मिलने लगेगी तो निश्चित रूप से इससे, प्रदेश में एक बड़ा सकारात्मक माहौल तैयार होगा.