Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, अब सबको पक्का आवास मिलेगा -- सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिले में शुरू,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, अब सबको पक्का आवास मिलेगा -- सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिले में शुरू,    दुर्ग . असल वात news.  छूटे ...

Also Read





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, अब सबको पक्का आवास मिलेगा -- सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिले में शुरू, 

 दुर्ग .

असल वात news. 

छूटे हुए पात्र परिवारों को भी अब प्रधानमंत्री आवास की योजना का पक्का आवास मिलेगा.दुर्ग जिले में इसके लिए पात्र परिवारों के सर्वे का अभियान शुरू हो गया है.क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कातरों में एक संक्षिप्त समारोह में इस सर्वे अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया.इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी के लिए कल्याणकारी योजनाए शुरू की है.अब कोई भी पात्र हितग्राही पक्का आवास पाने से वंचित नहीं रह जाएगा. कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर भी विशेष रूप से उपस्थित थे.

पक्का आवास सबका सपना है.अभी तक वर्ष 2011 के सर्वे में चयनित पात्र हितग्राहियों को ही प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र माना जा रहा है. इसके चलते हजारों की संख्या में ऐसे भी लोग हो गए थे जोकि इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हो जा रहे थे. इससे इस वर्ग के लोग में कतिपय निराशा थी.अब यह शिकायत दूर हो जाएगी. प्रधानमंत्री आवास के लिए फिर से सर्वे किया जा रहा है. जिनका भी घर कच्चा है खपरैल वाला है उन्हें अब नए सर्वे से सभी लोगों को छूटे हुए लोगों को भी पक्का आवास मिल सकेगा.कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है अब कोई भी हितग्राही,पात्र हितग्राही पक्का आवास पाने से वंचित नहीं रह जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों तक यहां के हितग्राही पक्का आवास के लिए तरसते रह गए. तब की सरकार इस योजना के लिए एक पैसा नहीं दे रही थी.सरकार बदलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास की योजना पर काम करना शुरू किया है. अब ग्रामीणों का पक्का आवास बन रहा है.

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कातरो में आवास प्लस टू सर्वे अभियान आज शुरू हो गया है. इसके साथ गांव-गांव में टीम के लोग पहुंचेंगे और पक्का आवास के लिए पात्र हितग्राहियों को चयन होना शुरू हो गया है. इससे जो छूटे हुए वंचित लोग हैं उनका नाम भी सर्वे सूची में जुड़ जाएगा.इस सर्वे में एक विशेष बात यह भी है कि जो पात्र हितग्राही हैं वह स्वयं भी इसके ऐप पर अपना फॉर्म भर सकते हैं. ग्राम कातरो में इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.इसमें ढेर सारे ऐसे भी लोग थे जिन्हें लंबे समय से पक्का आवास का इंतजार रहा है वह इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.ऐसे लोगों के चेहरे पर आज खुशियां देखी गई. इन लोगों को अब विश्वास हो रहा है कि उनके सर पर भी अब पक्की छत हो जाएगी.यहां चार पात्र हितग्राहियों का चयन भी किया गया और उनका फॉर्म ऐप पर डाउनलोड भी कर दिया गया है.सांसद विजय बघेल,विधायक ललित चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे इत्यादि ने हितग्राहियों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाइयां दी.

वहीं विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि अब गांव के लोगों को भी सचेत रहने का वक्त है उन्हें भी सर्वे टीम के पास जाकर अपना नाम लिखवाना है और ऐप्प पर अपना आवेदन डाउनलोड करवाना है.उन्होंने ग्रामीणों को आव्हान किया कि कोई भी ग्रामीण, इस सुविधा का लाभ पाने से वंचित न रह जाए.इसके लिए सभी को  जागरूक रहना चाहिए.

कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ बजरंग दुबे, दुर्ग जनपद सीईओ शी पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण कुलेश्वरी देवांगन,,जनपद सदस्यराकेश हिरवानी, अजीत चंद्राकर जितेंद्र टंडन गोकुल वर्मा ढले साहू संतोष निषाद सरपंच जितेंद्र सोनी, फतेह लाल वर्मा,फड़ेन्द्र राजपूत राजू लाल साहू इत्यादि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.