भिलाई, दुर्ग . असल बात न्यूज़. आज दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया. जिले में शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में लगभग एक घंटे तक तेज अंधड चली औ...
भिलाई, दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
आज दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया. जिले में शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में लगभग एक घंटे तक तेज अंधड चली और बारिश भी हुई. इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन अंधड के चलते कई जगह पेड़ उखड़ गए,टहनियां टूट कर गिरी इससे कई स्थानों पर कई जगह घंटे तक लाइट गुल हो गई, झाड़ गिरा तो बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई. आज कई जगह शादी का भी कार्यक्रम था तेज अंधड के चलते वहां पंडाल उखड जाने से नुकसान होने की खबर आ रही है.