गुजरात . असल बात न्यूज़. पूरा देश इंतजार कर रहा है कि देश में घुसपैठियों,अतिक्रमणकारियो और आतंकवादियों के सपोर्टर के खिलाफ कब कार्रवाई शुर...
गुजरात .
असल बात न्यूज़.
पूरा देश इंतजार कर रहा है कि देश में घुसपैठियों,अतिक्रमणकारियो और आतंकवादियों के सपोर्टर के खिलाफ कब कार्रवाई शुरू होगी.. और यह कार्रवाई कैसे होगी...? किस तरह से इन लोगों को देश से बाहर रिपोर्ट किया जाएगा...? तो अब खबर है कि देश में ऐसी कार्रवाई शुरू हो गई है. और इसमें गुजरात स्टेट सबसे आगे आ गया है. गुजरात में पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. इनके अतिक्रमणों को तोड़ा जा रहा है इन्हें खदेड़ा जा रहा है. इस मामले में हाई कोर्ट में दायर की गई स्टे की याचिका भी खारिज कर दी गई है. और गुजरात के एक जिले में पाकिस्तानी बांग्लादेशियों को खदेड़ने बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें 50 से अधिक जेसीबी का एक साथ प्रयोग किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद के शाहआलम इलाके के पास चंडोला तालाब क्षेत्र में गुजरात पुलिस अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहलगाम आतंकी कांड मामले में चेतावनी दी है कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आतंकी हमेशा याद रखेंगे. इसके बाद देश मैं रह रहे बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों को यहां से चले जाने कहा गया है. इसके लिए एक समय सीमा तय किया गया है. और उसके बाद कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
अहमदाबाद में बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर कार्रवाई की जा रही है वह बांग्लादेशी घुसपैठियों का अवैध निर्माण है. यहां बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भी बसे हुए हैं. यहां हर तरह के गलत काम करने वाले लोग बस गए हैं.एक्शन में 50 बुलडोजर और 36 डंपर का उपयोग किया जा रहा है जो कि अतिक्रमण को हटाने में लगे हुए हैं. इसे रोकने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. उच्च न्यायालय द्वारा स्टे की याचिका ठुकरा दी गई.
अभी सभी जगह यही कहा जा रहा है कि देश के भीतर ही अधिक कार्रवाई करने की जरूरत है क्योंकि पहलगाम आतंकी कांड में देश के ही भीतर बैठे संदिग्ध लोगों की मिलीभगत की जानकारी सामने आ रही है.उस आतंकी कांड में मृत 28 लोगों की जान वापस तो नहीं जाई सकती है लेकिन यह कार्रवाई शुरू होगी तो उसकी भरपाई जरूर हो सकती है