Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राज्यस्तरीय विज्ञान मेले में स्वरूपानंद ने परचम फहराया

  भिलाई. असल बात news.   शासकीय विश्ववनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग  द्वारा आयोजित एवं सीजी कास्ट द्वारा प्रायोजित...

Also Read

 



भिलाई.

असल बात news.  

शासकीय विश्ववनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग  द्वारा आयोजित एवं सीजी कास्ट द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में स्वरूपानंद महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी अभिनव सोच और उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल के माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया। 

विद्यार्थियों की लगन व प्रतिभा को सराहा गया व अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया जो विज्ञान के प्रति रूचि को दर्शाता है। प्रथम स्थान ऋषि राजपूत तथा विवेश शर्मा द्वारा आर्डुइनो ब्लूटूथ कार के मॉडल को प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग जो गाड़ी चलाना चाहते है पर अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण चला नहीं पाते साथ ही जहां मानव जीवन खतरे में है इसका उपयोग किया जा सकता है।

चंदन तथा लेमन बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र एटोमिक फंक्शनेलिटी थ्ररू  लेजर के माध्यम से अणु एवं परमाणुओं की क्रियाओं को बताया व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त ओजस्वी तथा अनिरूद्ध बीएससी द्वितीय का इलेक्ट्रिक लिफ्ट, साम्या तथा भावना बीएससी द्वितीय का हाइड्रोलिक लिफ्ट, निकिता तथा चंचल बीएससी द्वितीय का कार्बन फिल्टर फुलप्रित कौर पूजा बीएससी तृतीय का आईआर सेक्यूरिटी अलार्म, पृथ्वी और वर्णित बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का रोड ब्रेकर से आटोमेटिक स्ट्रीट लाईट पियूष तथा तेजस्वी बीएससी द्वितीय का वाटरलेबल चेकर, खुशील बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का बजर गेम मॉडल को सराहा गया।

श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. मोनिशा शर्मा ने उन्हें बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हुये कहा विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन विज्ञान के प्रति उसकी रूचि को दर्शाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी स.प्रा. एन. बबीता विभागाध्यक्ष भौतिकशास्त्र ने विशेष योगदान दिया।